फैक्ट चेक: मोबाइल यूजर्स को फ्री इंटरनेट देने का दावा करने वाली पोस्ट का ये है सच

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर्स को फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है. जानिए, क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारतीय दूरसंचार विभाग मोबाइल यूजर्स को मुफ्त इंटरनेट देने जा रहा है.
सच्चाई
भारतीय दूरसंचार विभाग और बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को इस तरह का कोई ऑफर नहीं दे रहे हैं.

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

रिलायंस जियो के फ्री रिचार्ज की फर्जी खबर के बाद अब सोशल मीडिया पर एक और ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर्स को फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है.

इसके लिए बाकायदा एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिस पर यह फ्री रिचार्ज पाने के लिए रजिस्टर करने की भी सलाह दी जा रही है. यहां क्लिक करके भी पोस्ट देख सकते हैं...

Advertisement

हमें यह मैसेज हमारे वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7370007000 पर भी मिला. इस मैसेज के साथ यह रिचार्ज पाने के लिए एक लिंक दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक करने पर हमने पाया कि इस लिंक पर मोबाइल नंबर, ऑपरेटिंग नेटवर्क आदि जानकारियां मांगी जाती हैं. इसके बाद यह मैसेज 10 वॉट्सएप ग्रुप्स में शेयर करने को कहा जाता है. ऐसा करने पर "4 Fun" नाम का एक मोबाइल एप डाउनलोड करने को कहा जाता है. यानी इस लिंक पर रजिस्टर करने से कोई फ्री रिचार्ज नहीं मिलता, बल्कि यह लोगों से फ्री रिचार्ज का झांसा देकर डाउनलोड करवाने का तरीका है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

हमने भारत संचार निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा तो पाया कि बीएसएनएल 5 जीबी इंटरनेट मुफ्त दे रहा है, लेकिन यह ऑफर केवल उन मौजूदा लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए है जिन्होंने अब तक बीएसएनएल हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सर्विसेस नहीं ली हैं. यह ऑफर मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया था कि जियो सभी यूजर्स को 498 रुपये का मुफ्त रिचार्ज दे रहा है. इंडिया टुडे ने इस वायरल पोस्ट का सच सामने रखा था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement