फैक्ट चेक: फिल्म शूटिंग के वीडियो के साथ किया गया झूठा सांप्रदायिक दावा

महिला चिल्ला रही है लेकिन आदमी हंसते हुए उसकी उंगली काट देता है. इसी बेड पर एक दूसरा आदमी भी लेटे देखा जा सकता है जिसके हाथ बंधे हैं और वो ये सब देखकर डर से चिल्ला रहा है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली घटना का नहीं बल्कि फिल्म शूटिंग का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लव जिहाद के मामले में एक मुस्लिम युवक, हिंदू लड़की की उंगली काट रहा है.
सच्चाई
ये वीडियो किसी असली घटना का नहीं बल्कि फिल्म शूटिंग का है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बेड पर बैठा एक आदमी, एक महिला की उंगली काटता दिख रहा है. महिला चिल्ला रही है लेकिन आदमी हंसते हुए उसकी उंगली काट देता है. इसी बेड पर एक दूसरा आदमी भी लेटे देखा जा सकता है जिसके हाथ बंधे हैं और वो ये सब देखकर डर से चिल्ला रहा है.

Advertisement

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये ‘लव जिहाद’ का मामला है जिसमें इस मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को ऐसे प्रताड़ित किया. 

एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा है, “ये वीडियो पता नहीं कहा कि पर ये जो। वीडियो वायरल हो रही बहुत ही दर्दनाक मौत दे रहे इन दोनों की इतना तो पता चलता है मारने वाले है वो जिहादी ही है ऐसे को जिंदा जलाओ*****जिहादी. ज्यादा से ज्यादा शेयर करे वीडियो को”. 

‘लव जिहाद’ से जोड़कर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली घटना का नहीं बल्कि फिल्म शूटिंग का है. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें ये “sarfaraz_mughal77” नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर मिला. पेज के बायो में लिखा है कि ये एक कंटेंट क्रिएटर का अकाउंट है. इस पेज पर वायरल वीडियो 14 दिसंबर को शेयर किया गया था.

Advertisement

इस वीडियो को देखने से साफ समझ आता है कि ये किसी शूटिंग का वीडियो है क्योंकि इसमें कैमरामैन और नकली खून नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में टेक्सट की वजह से ये ठीक से दिख नहीं रहे.

इस पेज पर ऐसे और भी वीडियो देखे जा सकते हैं जिसमें शूटिंग चल रही है. इसके अलावा इस पेज के अन्य वीडियो को देखने से लगता है कि इसे पाकिस्तानी लोग चलाते हैं.

कुल मिलाकर ये साबित हो जाता है कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो के जरिए झूठा सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement