फैक्ट चेक: दिल्ली के ऑटो रिक्शा की फर्जी फोटो वायरल, असली फोटो में केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं लिखा

सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया जा रहा है. फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली के ऑटो चालक अरविंद केजरीवाल का विरोध करते हुए अपने ऑटो के पीछे "केजरीवाल को दिल्ली सें भगाएंगे" लिखवा रहे हैं. यह दावा पूरी तरह गलत है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली के ऑटो चालक अरविंद केजरीवाल का विरोध करते हुए अपने ऑटो के पीछे "केजरीवाल को दिल्ली सें भगाएंगे" लिखवा रहे हैं.
सच्चाई
ये फोटो है तो दिल्ली की ही लेकिन एडिटेड है. असली फोटो में ऑटो रिक्शा के पीछे “आयूश गुप्ता आकान्शा घर कब आओगे” लिखा है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

सोशल मीडिया पर दिल्ली में चलने वाले ऑटो रिक्शा की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. गौर करने वाली बात ये है कि ऑटो के पीछे लिखा है, “केजरीवाल को दिल्ली से भगायेंगे”. 

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जमीनी लड़ाई के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर इस फोटो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि दिल्ली के ऑटो रिक्शा वालों ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली से भगाने का मन बना लिया है.  

Advertisement

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल फोटो एडिटेड है. असली फोटो में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऐसा कुछ नहीं लिखा है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये विकिमीडिया कॉमन्स के पेज पर 9 अप्रैल 2013 को अपलोड हुई मिली. लेकिन पेज पर मौजूद फोटो में ऑटो रिक्शा के पीछे “केजरीवाल को दिल्ली से भगायेंगे” नहीं बल्कि ‘आयूश गुप्ता आकान्शा घर कब आओगे’ लिखा है. हमने वायरल फोटो की तुलना विकिमीडिया कॉमन्स पर मौजूद तस्वीर से की जिसे नीचे देखा जा सकता है. 



विकिमीडिया कॉमन्स पर मौजूद इस फोटो के एक्सिफ डेटा के मुताबिक, इस फोटो को सुभाशीष पाणिग्रही नाम के व्यक्ति ने 9 अप्रैल 2013 को दिल्ली के हौज खास इलाके में खींचा था. फोटो को एप्पल आईफोन 4 से लिया गया है. अन्य जानकारियों को वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है. 

Advertisement

हमें ये फोटो 2016 और 2017 में छपी डीएनए इंडिया और इंडिया टाइम्स सहित कई खबरों में मिली. 

इन रिपोर्ट्स में आम आदमी पार्टी द्वारा ऑटो रिक्शा परमिट जारी करने की शर्तों में संशोधन से संबंधित बातें लिखी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटो चालकों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई थी.

हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि दिल्ली के ऑटो चालकों ने केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 

यहां ये बात साबित हो जाती है कि 11 साल से ज्यादा पुरानी फोटो के साथ छेड़छाड़ करके भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement