सोशल मीडिया पर दिल्ली में चलने वाले ऑटो रिक्शा की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. गौर करने वाली बात ये है कि ऑटो के पीछे लिखा है, “केजरीवाल को दिल्ली से भगायेंगे”.
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जमीनी लड़ाई के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर इस फोटो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि दिल्ली के ऑटो रिक्शा वालों ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली से भगाने का मन बना लिया है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल फोटो एडिटेड है. असली फोटो में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऐसा कुछ नहीं लिखा है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये विकिमीडिया कॉमन्स के पेज पर 9 अप्रैल 2013 को अपलोड हुई मिली. लेकिन पेज पर मौजूद फोटो में ऑटो रिक्शा के पीछे “केजरीवाल को दिल्ली से भगायेंगे” नहीं बल्कि ‘आयूश गुप्ता आकान्शा घर कब आओगे’ लिखा है. हमने वायरल फोटो की तुलना विकिमीडिया कॉमन्स पर मौजूद तस्वीर से की जिसे नीचे देखा जा सकता है.
विकिमीडिया कॉमन्स पर मौजूद इस फोटो के एक्सिफ डेटा के मुताबिक, इस फोटो को सुभाशीष पाणिग्रही नाम के व्यक्ति ने 9 अप्रैल 2013 को दिल्ली के हौज खास इलाके में खींचा था. फोटो को एप्पल आईफोन 4 से लिया गया है. अन्य जानकारियों को वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है.
हमें ये फोटो 2016 और 2017 में छपी डीएनए इंडिया और इंडिया टाइम्स सहित कई खबरों में मिली.
इन रिपोर्ट्स में आम आदमी पार्टी द्वारा ऑटो रिक्शा परमिट जारी करने की शर्तों में संशोधन से संबंधित बातें लिखी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटो चालकों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई थी.
हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि दिल्ली के ऑटो चालकों ने केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
यहां ये बात साबित हो जाती है कि 11 साल से ज्यादा पुरानी फोटो के साथ छेड़छाड़ करके भ्रम फैलाया जा रहा है.
फैक्ट चेक ब्यूरो