फैक्ट चेक: हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद रो पड़े दीपेन्द्र सिंह हुड्डा? पुराना है ये वीडियो

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि किस तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रो पड़े. हालांकि, आज तक ने जब इसकी पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रो पड़े.
सच्चाई
ये वीडियो हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद का नहीं, बल्कि जून 2024 का है, जब हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट से जीत हासिल कर भावुक हो गए थे.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

हरियाणा में सत्ता में वापसी का ख्वाब देख रही कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जोरदार झटका दिया है. एक दिन पहले तक मुख्यमंत्री की कुर्सी तय करने में जुटी कांग्रेस 37 सीटों पर ही सिमट कर रह गई, वहीं बीजेपी 48 सीटों पर जीत हासिल कर तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

अब चुनावी नतीजों से जोड़ते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दीपेन्द्र को कुछ लोगों ने कंधों पर बिठा रखा है, और हुड्डा आंखों से आंसू पोंछते दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि चुनाव नतीजों के बाद हुड्डा रो पड़े. 

Advertisement

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, 'इन आंसुओं का जिम्मेदार कौन? संघर्ष में कोई कमी नहीं थी कुछ पार्टी के गद्दारों की वजह से हार गये! #HariyanaElectionResult'

बता दें कि हुड्डा ने नतीजों से एक दिन पहले ही भारी बहुमत के साथ राज्य में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया था. खबरों में मुख्यमंत्री पद की रेस में उनका नाम भी चल रहा था. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद का नहीं, बल्कि जून 2024 का है, जब हुड्डा, रोहतक लोकसभा सीट जीतने के बाद भावुक हो गए थे. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये राजस्थान के बाड़मेर में बायतु से विधायक हरीश चौधरी के ट्वीट में मिला.  6 जून 2024 को हरीश ने ये वीडियो शेयर करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा को रोहतक सीट जीतने की बधाई दी थी. 

Advertisement

उस वक्त करनाल के एक पत्रकार ने भी ये वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हुए लिखा था, “भीड़ देखकर दीपेंद्र हुड्डा की आंखों में आए आंसू , 3 लाख से ऊपर वोटों से जीते दीपेंद्र हुड्डा , बोले तैयारी करो Haryana में आ रही Congress की सरकार.”

इसके बाद हमें इस वीडियो के बारे में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिली. 5 जून 2024 की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा की रोहतक सीट से जीत मिलने पर दीपेन्द्र सिंह हुड्डा भावुक हो गये. जीत की बधाई देने के लिए उनके घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम जुटा था, जिन्हें देख हुड्डा की आंखों से आंसू छलक गये थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी 4 जून 2024 को इस घटना का एक अन्य वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें ढोल की आवाज के बीच हुड्डा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपने घर पर जीत का जश्न मना रहे हैं. वीडियो में आगे हुड्डा, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए भाषण देते हैं, वहीं कार्यकर्ता उनके समर्थन में नारे लगाते हैं. इसके बाद हुड्डा अपनी मां और पत्नी के साथ घर के बाहर फोटो खिंचाते दिखाई देते हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में हुड्डा ने रोहतक सीट से चुनाव लड़ा था.  इस सीट पर बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा को हुड्डा ने 3 लाख 45 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हुड्डा ने इसी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो 7 हजार वोटों के अंतर से हार गये थे. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement