पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान और पप्पू यादव समेत कई नेताओं और अभिनेताओं को तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं. धमकी देने वाले कई आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके हैं, लेकिन बिश्नोई गैंग लगातार चर्चा में बना हुआ है.
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो कथित तौर पर सलमान खान को लेकर चिंता जता रहे हैं. वो कहते हैं, “सलमान की कौन चिंता नहीं हो रही है? उसको मकान मिल रहा है, उसको खाने के लिए मिल रहा है, उसके लिए उपचार के लिए मिल रहा है. लेकिन वो भारत का कानून भी तो माने. कानून भारत के अनुसार मानें, भारत के संविधान को सम्मान करे. संविधान के अनुसार, देश चलेगा. शरीयत हमारा व्यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन शरीयत संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता है. और वो इस बात को मानें.”
फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “सलमान माफी मांग ले बात खत्म. लॉरेंस बिश्नोई समाज माफ कर देगा. योगी आदित्यनाथ.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिट किया गया है. असल वीडियो में सीएम योगी, सलमान की नहीं बल्कि देश के मुसलमानों की बात कर रहे थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
अगर सीएम योगी ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की बात कही होती, तो इस बारे में खबर जरूर छपती. लेकिन, हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने पर हमें सीएम योगी आदित्यनाथ का 23 मार्च 2024 का एक एक्स पोस्ट मिला. इसमें एबीपी न्यूज के एंकर रोहित सावल के साथ सीएम योगी का इंटरव्यू देखा जा सकता है.
एक्स पोस्ट वाले वीडियो का बैकग्राउंड वायरल क्लिप पूरी तरह मेल खा रहा है, जिससे लगता है कि वायरल क्लिप इसी इंटरव्यू का हिस्सा है.
इसके बाद हमने एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 23 मार्च 2024 को अपलोड किया गया ये पूरा इंटरव्यू देखा. लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ वक्त पहले हुए इस इंटरव्यू में रोहित सावल, सीएम योगी से उत्तर प्रदेश में उनके सात साल के कार्यकाल और लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
वीडियो में रोहित बोलते हैं कि विपक्षी नेताओं का ये कहना है कि सीएम योगी मुसलमानों की चिंता नहीं करते. इसका जवाब देते हुए, 38:53 सेकंड के मार्क पर सीएम योगी वायरल वीडियो वाला पूरा बयान देते हैं.
ध्यान देने वाली बात है कि अपनी बात की शुरुआत में सीएम योगी ‘सलमान’ नहीं, बल्कि ‘मुसलमान’ बोल रहे थे. वायरल वीडियो में बयान का शुरुआती हिस्सा ट्रिम कर दिया गया है, जिससे लगता है कि योगी, सलमान खान के बारे में बात कर रहे हैं.
सीएम योगी के इस बयान के बारे में मार्च 2024 में कुछ खबरें भी छपीं थीं. इनके मुताबिक सीएम योगी ने 23 मार्च 2024 को मुसलमानों को देश का कानून मानने की नसीहत देते हुए कहा था कि शरीयत व्यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन वो संविधान से ऊपर नहीं है. मुसलमानों को यहां घर-मकान सब मिल रहा है‚ उन्हें भारत का कानून भी मानना चाहिए. साथ ही, उन्होंने मदरसों के आधुनिकीकरण पर भी जोर दिया.
साफ है, सीएम योगी के मुसलमानों को लेकर दिए गए एक पुराने बयान को कांट-छांटकर, बिश्नोई विवाद से जोड़कर पेश किया जा रहा है.
संजना सक्सेना