फैक्ट चेक: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बीच CM धामी ने सरेआम बांटे पैसे? वायरल वीडियो दो साल पुराना है

वायरल वीडियो में कुछ लोग मुख्यमंत्री धामी को घेरे हुए नजर आ रहे हैं. और उनपर सरेआम पैसे बांटने और कानून का उल्लंघन करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस दौरान धामी बार-बार कैमरा बन्द करने को भी कह रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी खुलेआम पैसे बांटते पकड़े गए.
सच्चाई
वायरल वीडियो 2022 का है, जब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने सीएम धामी पर खुलेआम पैसे बांटने के आरोप लगाए थे.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को समाप्त हो गया है. पहले चरण में उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर भी मतदान हुआ है. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिये दावा ये किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी ने सरेआम लोगों को रुपये बांटे हैं. वीडियो में नीचे लिखा है, "खुलेआम पैसे बांटते पकड़े गए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी.” 

Advertisement

वायरल वीडियो में दिखता है कि कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री धामी को घेरा हुआ है और उनपर सरेआम पैसे बांटने और कानून का उल्लंघन करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस दौरान धामी बार-बार कैमरा बन्द करने को भी कह रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो में एक तरफ एक लिफाफा दिखता है जिसमें 500 के दो नोट हैं, और लिफाफे पर 'शिव अरोरा' लिखा है. देखने पर ये लिफाफा भारतीय जनता पार्टी का लग रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मोदी जी के 400 पार का ढोल फाड़ते पुस्कर धामी जी 

#ElectionCommission #Elections2024.” सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान का ही वीडियो है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2022 में हुए उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के समय का है. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री धामी पर मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप लगाए थे.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में दिख रहे लिफाफे पर शिव अरोरा लिखा हुआ है, और उनपर भी पैसे बांटने के आरोप लगाए गए हैं. कीवर्ड सर्च करने पर हमें पता चला कि शिव अरोरा उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक हैं, जिन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. शिव अरोरा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी नहीं हैं. यहां हमें लगा कि वायरल वीडियो पुराना हो सकता है.


और खोजने पर हमें ‘दी लल्लनटॉप’ की ये वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसे 15 फरवरी 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद है जिसे 0:52 के मार्क पर देखा जा सकता है.

 


इस रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो को आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के आधिकारिक एक्स एकाउंट से शेयर किया गया था. 13 फरवरी को किये गए इस पोस्ट में 'आप' ने धामी पर सरेआम पैसे बांटने का आरोप लगाया था.

 


'आप' के मुताबिक ये घटना उत्तराखंड के खटीमा की थी.


वायरल वीडियो में शिव अरोरा पर भी पैसे बांटने के आरोप लगाए गए हैं. कीवर्ड सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी ‘न्यूज18’ की वीडियो रिपोर्ट मिली जिसे 7 फरवरी 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान शिव अरोरा पर लिफाफे में रख कर पैसे बांटने का आरोप लगा था.

Advertisement

 


हमें 12 फरवरी 2022 के इस फेसबुक पोस्ट में वायरल वीडियो वाले लिफाफे की साफ तस्वीर भी मिली जिसके जरिये शिव अरोरा पर पैसे बांटने के आरोप लगाए गए हैं.


हमारी इस पड़ताल से साफ है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी पर पैसे बांटने के आरोप लगाने वाला वायरल वीडियो 2022 का है. इसे लोकसभा चुनाव 2024 का बता कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement