फैक्ट चेक: कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सारजा को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों से हुई ये बड़ी गलती

दोनों एक्टरों का नाम एक जैसा होने की वजह से यह गलती हुई. जिन चिरंजीवी का निधन हुआ है, वे कन्नड़ एक्टर थे और पोस्ट में जिस व्यक्ति की तस्वीर दिख रही है, वे तेलुगू एक्टर चिरंजीवी हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पोस्ट में दिख रहे व्यक्ति कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सारजा हैं जिनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.
सच्चाई
ये बात सच है कि कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सारजा का 7 जून को निधन हो गया था, लेकिन पोस्ट में दिख रहे व्यक्ति सारजा नहीं, बल्कि तेलुगू सुपरस्टार और राजनेता चिरंजीवी हैं.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सारजा का महज 39 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से 7 जून को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर को सांस संबंधी समस्या थी. यह खबर आते ही फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई और कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर चिरंजीवी को श्रद्धांजलि दी.

इसी के चलते कुछ लोग एक बड़ी गलती भी कर बैठे. लोगों ने चिरंजीवी सारजा के निधन का जिक्र करते हुए या दुख व्यक्त करते हुए तेलुगू सुपरस्टार और राजनेता चिरंजीवी की फोटो पोस्ट कर दी.

Advertisement

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

दोनों एक्टरों का नाम एक जैसा होने की वजह से यह गलती हुई. जिन चिरंजीवी का निधन हुआ है, वे कन्नड़ एक्टर थे और पोस्ट में जिस व्यक्ति की तस्वीर दिख रही है, वे तेलुगू एक्टर चिरंजीवी हैं.

यह गलती पत्रकार और लेखिका शोभा डे से भी हुई. उन्होंने चिरंजीवी सारजा को श्रद्धांजलि देते हुए तेलुगु एक्टर चिरंजीवी की फोटो ट्वीट कर दी. हालांकि, लोगों के टोकने पर उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया. शोभा डे के ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस गलती पर शोभा डे को ट्रोल भी किया जा रहा है.

कौन थे चिरंजीवी सारजा

चिरंजीवी सारजा ने साल 2009 में कन्नड़ सिनेमा में कदम रखा था. वह लगभग 22 फिल्मों में अभिनय कर चुके थे. उनका परिवार भी दक्षिण भारतीय सिनेमा से जुड़ा है. सारजा दक्षिण भारतीय स्टार अर्जुन सारजा के भतीजे और कन्नड़ एक्टर ध्रुव सारजा के भाई थे. चिरंजीवी का देहांत बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ.

Advertisement

तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी

चिरंजीवी तेलुगू सिनेमा के जाने-माने चेहरे हैं. चिरंजीवी राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. मनमोहन सिंह की सरकार में चिरंजीवी केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद भी संभाल चुके हैं. चिरंजीवी को साल 2006 में पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement