दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी अभी तक तीन समन जारी कर चुका है लेकिन वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. समन को गैरकानूनी बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है.
इस तनातनी के बीच केजरीवाल के भाषण का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. भाषण में वो बोल रहे हैं, “मैं जितना सोचता हूं उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर मोदी-शाह 2019 में दोबारा आ गए, तो ये पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे.” इस वीडियो को X पर शेयर कर एक यूजर ने लिखा, “आज एक बहुत पुराना वीडियो मिला है केजरीवाल का आप लोग भी देखिये कितना प्रेम है इसको पाकिस्तान से.” दावे के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि केजरीवाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था. ये वीडियो एडिटेड है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर पता चला कि "ईटीवी तेलंगाना" के यूट्यूब चैनल पर ये 19 जनवरी, 2019 को अपलोड किया गया था. "ईटीवी तेलंगाना" के मुताबिक, यह वीडियो केजरीवाल ने ये भाषण 19 जनवरी, 2019 को कोलकाता में हुई विपक्ष की रैली के दौरान दिया था.
10 मिनट लंबे इस वीडियो में 5 मिनट 41 सेकंड पर वायरल क्लिप वाले हिस्से को देखा जा सकता है. इसमें केजरीवाल कहते हैं, “मैं जितना सोचता हूं उतना मेरा शरीर कांप उठता है, अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए, तो दोस्तों ये देश नहीं बचेगा. ये इस देश को बर्बाद कर देंगे." इस वीडियो के साथ किसी ने शरारत से "ये देश" को 'पाकिस्तान' शब्द से बदल दिया है. वीडियो को ध्यान से सुने तो समझ भी आता है कि वीडियो के साथ किसी ने काटछांट की है.
खोजने पर हमें 19 जनवरी, 2019 को छपी इस रैली से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इन खबरों के मुताबिक, ये वीडियो कोलकाता में हुई विपक्ष की यूनाइटेड इंडिया रैली के दौरान दिया गया था. रिपोर्ट्स में केजरीवाल के मोदी और अमित शाह को लेकर दिए गए इन बयानों का भी जिक्र था. इंडिया टुडे ने भी X पर रैली के इस वीडियो को पोस्ट किया था.
ये फर्जी वीडियो 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भी वायरल हुआ था, उस वक्त भी आजतक ने इसकी सच्चाई बताई थी.
(रिपोर्ट - आशीष कुमार)
फैक्ट चेक ब्यूरो