फैक्ट चेक: केजरीवाल ने नहीं कहा कि मोदी-शाह पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे, एडिटेड वीडियो फिर हुआ वायरल

अरविंद केजरीवाल के भाषण का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. भाषण में वो कह रहे हैं कि मैं जितना सोचता हूं उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर मोदी-शाह 2019 में दोबारा आ गए, तो ये पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे. आजतक ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह 2019 में चुनाव जीतते है तो पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा
सच्चाई
ये केजरीवाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था. वीडियो में पाकिस्तान शब्द एडिट करके जोड़ा गया है. 

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी अभी तक तीन समन जारी कर चुका है लेकिन वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. समन को गैरकानूनी बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. 

इस तनातनी के बीच केजरीवाल के भाषण का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. भाषण में वो बोल रहे हैं, “मैं जितना सोचता हूं उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर मोदी-शाह 2019 में दोबारा आ गए, तो ये पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे.” इस वीडियो को X पर शेयर कर एक यूजर ने लिखा, “आज एक बहुत पुराना वीडियो मिला है केजरीवाल का आप लोग भी देखिये कितना प्रेम है इसको पाकिस्तान से.” दावे के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है. 

Advertisement


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि केजरीवाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था. ये वीडियो एडिटेड है.

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर पता चला कि "ईटीवी तेलंगाना" के यूट्यूब चैनल पर ये 19 जनवरी, 2019 को अपलोड किया गया था. "ईटीवी तेलंगाना" के मुताबिक, यह वीडियो केजरीवाल ने ये भाषण 19 जनवरी, 2019 को कोलकाता में हुई विपक्ष की रैली के दौरान दिया था. 

10 मिनट लंबे इस वीडियो में 5 मिनट 41 सेकंड पर वायरल क्लिप वाले हिस्से को देखा जा सकता है. इसमें केजरीवाल कहते हैं, “मैं जितना सोचता हूं उतना मेरा शरीर कांप उठता है, अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए, तो दोस्तों ये देश नहीं बचेगा. ये इस देश को बर्बाद कर देंगे." इस वीडियो के साथ किसी ने शरारत से "ये देश" को 'पाकिस्तान' शब्द से बदल दिया है. वीडियो को ध्यान से सुने तो समझ भी आता है कि वीडियो के साथ किसी ने काटछांट की है. 

Advertisement



खोजने पर हमें 19 जनवरी, 2019 को छपी इस रैली से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इन खबरों के मुताबिक, ये वीडियो कोलकाता में हुई विपक्ष की यूनाइटेड इंडिया रैली के दौरान दिया गया था. रिपोर्ट्स में केजरीवाल के मोदी और अमित शाह को लेकर दिए गए इन बयानों का भी जिक्र था. इंडिया टुडे ने भी X पर रैली के इस वीडियो को पोस्ट किया था.  

 

ये फर्जी वीडियो 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भी वायरल हुआ था, उस वक्त भी आजतक ने इसकी सच्चाई बताई थी. 

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement