फैक्ट चेक: अल्लू अर्जुन ने किया कांग्रेस पार्टी का प्रचार? न्यूयॉर्क का दो साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया. आज तक फैक्ट चेक टीमने जब इसकी पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया.
सच्चाई
अल्लू अर्जुन का ये वीडियो न्यूयॉर्क का है जब 2022 में वो ‘इंडिया डे’ परेड में शामिल हुए थे. अर्जुन ने हाल-फिलहाल में किसी पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया है.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

क्या तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया? उनके एक वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स यही कह रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि अर्जुन एक खुली गाड़ी पर खड़े होकर भीड़ के सामने हाथ हिला रहे हैं. अर्जुन ने एक गमछा डाल रखा है, जिसपर “ग्रैन्ड मार्शल” लिखा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

वायरल वीडियो को कांग्रेस झारखंड ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि अर्जुन का ये वीडियो न्यूयॉर्क का है जब 2022 में वो ‘इंडिया डे’ परेड में शामिल हुए थे. अर्जुन ने हाल-फिलहाल में किसी पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया है.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल दावे के आधार पर गूगल सर्च करने पर हमें अल्लू अर्जुन के कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने की कोई खबर नहीं मिली. वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन मिला. इसे 25 अगस्त, 2022 को "DesiNewYorker” नाम के चैनल ने  यूट्यूब पर अपलोड किया था. वायरल वीडियो वाला हिस्सा 7 मिनट 29 सेकंड पर देखा जा सकता है.

यूट्यूब वीडियो के टाइटल के अनुसार, ये न्यूयॉर्क का है और 2022 की ‘इंडिया डे’ परेड का है. एबीपी न्यूज की 22 अगस्त 2022 की इस रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में 40वीं "इंडिया डे" परेड 21 अगस्त 2022 को हुई थी. इस परेड में अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ शामिल हुए थे. अर्जुन ने उस वक्त इसके बारे में अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर भी पोस्ट किया था.

Advertisement

हमें “न्यूयॉर्क स्ट्रीट” नाम के यूट्यूब चैनल पर एक और वीडियो मिला जिसमें इस पूरी परेड को दिखाया गया है. इससे ये बात साफ हो जाती है कि ये वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित नहीं है.

यहां बता दें कि अर्जुन के कुछ रिश्तेदार राजनीति से जुड़े हैं. उनके चाचा और एक्टर पवन कल्याण ने 2019 में अपनी पार्टी “जनसेना पार्टी” का गठन किया था. उस वक्त अर्जुन ने कल्याण के लिए प्रचार भी किया था. वहीं अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी, फरवरी 2024 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. वो पहले भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में थे. रेड्डी ने कई मौकों पर कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो अर्जुन उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे. हालांकि, अर्जुन ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है. रेड्डी को अभी तक किसी लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement