फैक्ट चेक: भीम आर्मी के आंदोलन का समर्थन करने भोपाल नहीं आ रहे हैं एक्टर अक्षय कुमार

सोशल मीडिया पर कई लोग एक वीडियो पोस्टर शेयर कर रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार हाथ जोड़े खड़े हैं. साथ ही, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण की भी तस्वीर लगी है. पोस्टर पर लिखा है "फिल्म नेता अक्षय कुमार” और नीचे लिखा है, “मैं आ रहा हूं, आरक्षण के समर्थन में, चलो भोपाल आरक्षण जिंदाबाद, 12 फरवरी भोपाल, हक की लड़ाई लड़ने के लिए सोचो मत आओ." वीडियो में एक गाना भी बज रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
12 फरवरी, 2023 को एक्टर अक्षय कुमार भोपाल जाएंगे जहां वो भीम आर्मी के आंदोलन में शामिल होंगे.
सच्चाई
एक्टर अक्षय कुमार के 12 फरवरी को भीम आर्मी के आंदोलन में शामिल होने की बात बिल्कुल बेबुनियाद है. भीम आर्मी मध्य प्रदेश ने 'आजतक' से इस बात की पुष्टि की है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसा कह रहे हैं  कि एक्टर अक्षय कुमार, भीम आर्मी के एक आंदोलन में शामिल होने के लिए 12 फरवरी, 2023 को भोपाल आएंगे. 

ऐसा कहने वाले लोग एक वीडियो पोस्टर शेयर कर रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार हाथ जोड़े खड़े हैं. साथ ही, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण की भी तस्वीर लगी है. पोस्टर पर लिखा है "फिल्म नेता अक्षय कुमार” और नीचे लिखा है, “मैं आ रहा हूं, आरक्षण के समर्थन में, चलो भोपाल आरक्षण जिंदाबाद, 12 फरवरी भोपाल, हक की लड़ाई लड़ने के लिए सोचो मत आओ." वीडियो में एक गाना भी बज रहा है.

Advertisement

फेसबुक पर  ये पोस्टर खूब वायरल  हो रहा है. यूट्यूब पर भी काफी लोग इसे शेयर कर रहे हैं. ऐसी ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

 

हमने पाया कि अक्षय कुमार के आगामी 12 फरवरी को भीम आर्मी के आंदोलन में शामिल होने के लिए भोपाल जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. भीम आर्मी, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया ने खुद 'आजतक' से बातचीत में इस खबर का खंडन किया है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक, हाल ही में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने मध्य प्रदेश के मुरैना में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने एमपी की शिवराज चौहान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार दलितों का अपमान कर रही है और इसलिए अब 12 फरवरी को भोपाल में आंदोलन होगा.

Advertisement

इस बारे में उन्होंने 10 जनवरी, 2023 को एक ट्वीट भी किया था.

 

हमें भीम आर्मी या चंद्रशेखर आजाद रावण के किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली कि आगामी 12 फरवरी को भोपाल में उनका जो आंदोलन होना है, उसमें एक्टर अक्षय कुमार भी शामिल होने वाले हैं. जाहिर है, अगर ऐसा कुछ होता तो संस्था के आधिकारिक हैंडल्स के जरिये इसकी सूचना जरूर दी जाती.

अक्षय कुमार के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी हमें कहीं भी ऐसा कुछ नहीं मिला कि वो 12 फरवरी को भीम आर्मी के आंदोलन में हिस्सा लेने भोपाल जाने वाले हैं.

‘भीम आर्मी बीकानेर’ नाम के एक फेसबुक पेज और '@bhimarmyofficial4598'  नाम के एक यूट्यूब चैनल के जरिये अक्षय कुमार के 12 फरवरी को भीम आर्मी का समर्थन करने आने की खबर को फर्जी बताया गया है.

इस बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए हमने भीम आर्मी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया से संपर्क किया. उन्होंने भी हमें यही बताया कि एक्टर अक्षय कुमार के 12 फरवरी को संस्था के आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आने की बात पूरी तरह झूठ है. वो कहते हैं, "हम 12 फरवरी को गोविंदपुरा, भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आरक्षण के समर्थन में बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं. इसमें एक लाख से भी अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है. इसमें चंद्रशेखर आजाद रावण भी मौजूद रहेंगे. लेकिन अक्षय कुमार से हमारी ​किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है. पता नहीं कौन लोग उनके आने की अफवाह फैला रहे हैं."    

Advertisement

जाहिर है, भीम आर्मी के आंदोलन में अक्षय कुमार के आने की झूठी खबर फैलाई जा रही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement