फैक्ट चेक: AI वीडियो के जरिए किया गया पाकिस्तान में भारत के फाइटर जेट क्रैश होने का झूठा दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किसी रिहायशी इलाके में एक घर के ऊपर एक फाइटर जेट क्रैश हो गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये पाकिस्तान में क्रैश हुए भारत के फाइटर जेट का वीडियो है.
सच्चाई
ये कोई असल घटना का नहीं, बल्कि एआई से बनाया गया वीडियो है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल सीजफायर हो गया है. लेकिन, कूटनीतिक स्तर पर अभी भी दोनों देशों के बीच विवाद जारी है. भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से हुए भारी नुकसान को छिपाने के लिए पाकिस्तान तरह-तरह के झूठ का सहारा ले रहा है. पाकिस्तान ने भारत का राफेल फाइटर जेट मार गिराने का दावा तो किया है, लेकिन अब तक इसका कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं किया है. 

Advertisement

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किसी रिहायशी इलाके में एक घर के ऊपर एक फाइटर जेट क्रैश हो गया है. जेट से आग की लपटें और धुआं निकल रहा है, और पास में ही लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. जहाज पर भारत का झंडा भी बना हुआ है.

वीडियो के अंदर मौजूद टेक्स्ट में लिखा है, “पाकिस्तान में जहाज गिरा है. केवल इंडिया वाले ही फॉलो करें.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये कोई असल घटना नहीं, बल्कि AI से बना हुआ वीडियो है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

तनाव के बीच में अगर पाकिस्तान में भारत का जहाज गिरने का कोई असली वीडियो सामने आया होता, तो उसपर खबरें जरूर छपतीं. लेकिन, हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. 

Advertisement

इसके बाद हमें वायरल क्लिप  8 मई, 2025 के एक यूट्यूब वीडियो में मिली. ये वीडियो एआई से बने कई क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है. इसमें वायरल क्लिप के अलावा, क्रैश हुए जहाज को अलग एंगल से दिखाता एक अन्य वीडियो भी मौजूद है. 

इस वीडियो में भी वायरल क्लिप की तरह लोगों की भीड़ और आसपास कई घर मौजूद दिख रहे हैं. लेकिन, इस वीडियो में अचानक ही जलते हुए जहाज का एक हिस्सा अजीबो-गरीब तरह से अलग हो जाता है. ये देखकर ही साफ होता है कि वीडियो एआई से बना हुआ है. 

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर, लोगों के चेहरे और मूवमेंट में भी कुछ अटपटी चीजें देखी जा सकती हैं. उदाहरण के तौर पर वीडियो में कुछ सेकंड के लिए एक शख्स के दो सिर दिखने लगते हैं. इससे पता चलता है कि वायरल वीडियो एआई से बना है. 

हमने इस वीडियो को कुछ एआई टूल्स से भी टेस्ट किया. ‘Hive Moderation’ और ‘Sightengine’ टूल, दोनों ने ही इस वीडियो को एआई से बना हुआ बताया. 

साफ है, पाकिस्तान में गिरे भारत के विमान का वायरल वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement