दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सोशल मीडिया पर ‘आजतक’ का एक फर्जी वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उमीदवार अनिल गोयल, 14 वर्ष की नाबालिग का गर्भपात कराने के आरोप में गिरफ्तार हो सकते हैं. इसके बाद वीडियो में बताया जा रहा है कि इस खबर के सामने आने के बाद लोगों के अंदर गोयल की प्रति नाराजगी बढ़ गई है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को सच मानकर कई लोग इसे शेयर कर चुके हैं. एक फेसबुक यूजर वीडियो के साथ लिखा है, “Shame, 14 वर्ष की नाबालिक गर्भपात दुष्कर्म में कृष्ण नगर विधानसभा के भाजपा उमीदवार अनिल गोयल हो सकते है गिरफ्तार,
लेकिन आजतक टीवी चैनल या संस्था के किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस तरह की कोई खबर नहीं चलाई गई है. वीडियो में आजतक के एंकर आशुतोष चतुर्वेदी की AI वॉइस का इस्तेमाल किया गया है. वायरल वीडियो में जो फॉन्ट्स दिख रहे हैं वो आजतक के टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल किए जाने वाले फॉन्ट्स से काफी अलग हैं. आजतक अपनी खबरों में इस तरह के फॉन्ट्स नहीं दिखाता.
हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना आजतक की एक रिपोर्ट से की. दोनों में अलग-अलग फॉन्ट्स दिख रहे हैं. और वीडियो में जो 'HEADLINE' की पट्टी दिख रही है, ये भी आजतक के फार्मेट से मेल नहीं खाती.
वीडियो में आजतक के एंकर आशुतोष चतुर्वेदी की आवाज का इस्तेमाल किया गया है. हमने इस बारे में आशुतोष से बात की. उन्होंने इसे फर्जी बताते हुए कहा कि ये खबर उन्होंने नहीं पढ़ी है. उनकी आवाज AI का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
अनिल गोयल ने 4 फरवरी को प्रेस वार्ता में बताया कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं और उन्होंने इस फर्जी वीडियो को शेयर करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई करने की बात भी कही है. फर्जी वीडियो में लगाए गए गर्भपात के आरोपों को लेकर गोयल ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता तो वो क्या वो यहां बैठे होते. हमें भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि गोयल पर इस तरह के पहले कोई आरोप लगे हैं.
रिपोर्ट - आशीष कुमार
फैक्ट चेक ब्यूरो