फैक्ट चेक: बैसरन घाटी में कत्लेआम करने वाला आतंकी नहीं है ये, पांच साल पुराना वीडियो अभी का बताकर हो रहा शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक घबराया हुआ शख्स घुटनों के बल जमीन पर बैठा नजर आ रहा है. उसके आसपास सेना की वर्दी पहने कुछ लोग खड़े हैं. उनके हाथ में बंदूके हैं. कई लोगों का कहना है कि ये पहलगाम अटैक के बाद हुई सेना की कार्रवाई का वीडियो है और घुटनों पर बैठा शख्स भी 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए कत्लेआम में शामिल था. आज तक ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस हालिया वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय सेना ने पहलगाम घटना में शामिल एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया.
सच्चाई
ये वीडियो साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका पहलगाम आतंकी हमले से कुछ लेना-देना नहीं है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले को 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. लोगों को इस बात का इंतजार है कि कब हमारी सेना इस भयानक वारदात को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को सबक सिखाएगी. खबरों के मुताबिक नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इस मामले में अब तक 20  लोगों की पहचान की है, जिनके बारे में ऐसा अंदेशा है कि वो आतंकियों की मदद कर रहे थे. इनमें से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई पर कड़ी नजर रखी जा रही है. "द न्यू इंडियन एक्सप्रेस" की 2 मई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में अब तक 2800 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

कार्रवाई की इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक घबराया हुआ शख्स घुटनों के बल जमीन पर बैठा नजर आ रहा है. उसके आसपास सेना की वर्दी पहने कुछ लोग खड़े हैं. उनके हाथ में बंदूके हैं. उनमें से एक व्यक्ति, जमीन पर बैठे शख्स से पूछता है- "जन्नत चाहिए? जन्नत चाहिए जन्नत?" इसके बाद वो उसे अपशब्द भी कहता है. कई लोगों का कहना है कि ये पहलगाम अटैक के बाद हुई सेना की कार्रवाई का वीडियो है और घुटनों पर बैठा शख्स भी 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए कत्लेआम में शामिल था. एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पाकिस्तानी मिलीटेंट को पकड़ा पहलगाम अटैक किया था इन्होंने".  

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हालिया पहलगाम आतंकी हमले से कोई लेना-देना नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर पता लगा कि इसे मई 2020 में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया था. साथ ही, ये लिखा था कि वीडियो में जो शख्स घुटनों के बल जमीन पर बैठा दिख रहा है, उसका नाम तनवीर अहमद मलिक है और वो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है.

इस जानकारी के आधार पर सर्च करने से हमें एनडीटीवी के पत्रकार विकास भदौरिया का एक एक्स पोस्ट मिला. 6 मई, 2020 के इस पोस्ट में वीडियो के साथ लिखा है, "जम्मू-कश्मीर: रोता हुआ इंडियन मुजाहिद्दीन का ज़िंदा आतंकी तनवीर अहमद मालिक और जन्नत के बारे में पूछते जवान (कठोर भाषा)".    

NYOOOZ UP नाम के न्यूज आउटलेट ने भी इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को तनवीर मलिक बताया था. खबर में बताया गया है कि तनवीर, हिजबुल मुजाहिदीन की मदद करता था और पिछले 9 फरवरी, 2020 से लापता था. डोडा पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

हिन्दुस्तान टाइम्स की 5 मई, 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 वर्षीय तनवीर को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में स्थित शेखपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया था. इस ऑपरेशन को जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने मिलकर अंजाम दिया था.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement