फैक्ट चेक: ऑस्ट्रेलिया ने जॉर्ज सोरोस को वैश्विक आतंकवादी घोषित नहीं किया, मनगढ़ंत हैं ये दावे

सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट्स वायरल हो रही हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि यहूदी मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन और अरबपति जॉर्ज सोरोस को ऑस्ट्रेलिया ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है. जब हमने इस मैसेज की पड़ताल की तो हकीकत कुछ और निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरेस को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है.
सच्चाई
ऑस्ट्रेलिया ने जॉर्ज सोरोस या उनके संस्थान को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

क्या ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है? सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स में कुछ ऐसे ही दावा किए जा रहे हैं. 

एक एक्स यूजर ने सोरोस की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज़:- ऑस्ट्रेलिया ने जॉर्ज सोरेस को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया!!” कई यूजर्स ने यही दावा फेसबुक और थ्रेड्स  पर भी शेयर किया है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

 

जॉर्ज सोरोस, यहूदी मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन और अरबपति हैं. भारत में, खासकर सोशल मीडिया पर, सोरोस आए दिन चर्चा में रहते हैं. अलग-अलग समय पर सोरोस, मोदी सरकार और उनकी नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर भी पीएम मोदी पर सवाल उठाए थे. 2016 में सोरोस की संस्था ओएसएफ पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन के तख्तापलट की साजिश करने के आरोप भी लगे थे. इसी साल अप्रैल में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सोरोस ने अमेरिका के शैक्षणिक संस्थानों में फिलिस्तीन समर्थन प्रदर्शनों की फंडिंग की है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ऑस्ट्रेलिया ने जॉर्ज सोरोस को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

कैसे पता चली सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिये खोजने पर हमें ऑस्ट्रेलिया द्वारा जॉर्ज सोरोस को आतंकवादी घोषित करने से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. अगर ऐसा हुआ होता तो ये एक बड़ी खबर होती और इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई रिपोर्ट्स छपतीं. 

Advertisement

जॉर्ज सोरोस, “ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (ओएसएफ)” नाम की संस्था चलाते हैं. इस बारे में भी ऐसी कोई खबर नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस संस्था को आतंकवादी संगठन घोषित किया है.

इसके बाद हमने ऑस्ट्रेलिया सरकार की वेबसाइट  “ऑस्ट्रेलियन नेशनल सिक्योरिटी” को देखा. यहां उन संगठनों की लिस्ट है जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. 30 संगठनों की इस लिस्ट में हमास, हिज्बुल्लाह जैसे संगठन शामिल हैं. मगर इस लिस्ट में जॉर्ज सोरोस या उनके संस्थान ओएसएफ का कहीं नाम नहीं है.

हमने देखा कि इसी साल मार्च से जुलाई के बीच भी सोशल मीडिया पर यही दावे किये गए थे. उस वक्त रॉयटर्स और ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) ने इस दावे का खंडन करते हुए इसे गलत बताया था. एएपी की 26 जुलाई की रिपोर्ट  के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के अटॉर्नी जनरल विभाग ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया ने जॉर्ज सोरोस या उनके किसी संस्थान को आतंकवादी संगठन घोषित नहीं किया है.

हमारी पड़ताल से साफ है कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा जॉर्ज सोरोस को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के दावे मनगढ़ंत हैं.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement