Advertisement

हमें सांस लेने दो

जानें- क्या है एअर क्वालिटी इंडेक्स, बताता है कैसी है हवा की क्वालिटी

मानसी मिश्रा
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • 1/7

देश का दिल दिल्ली इन दिनों वायु प्रदूषण की चपेट में है. आसमान में आए दिन स्मॉग के बादल घिर आते हैं. वायु प्रदूषण के चलते लोगों की सेहत न बिगड़े, इसलिए यहां हेल्थ इमरजेंसी भी लगाई गई थी. क्या आप जानते हैं कि आखिर वायु की गुणवत्ता मापने के लिए दुनियाभर के विभिन्न देशों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाए जाते हैं. आइए जानें- कैसे तैयार होते हैं ये इंडेक्स जिनसे मापी जाती है हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी.

  • 2/7

एअर क्वालिटी इंडेक्स एक खास तरह की प्रणाली पर आधारित है जो हवा में घूम रहे प्रदूषक तत्वों की मात्रा मापने का काम करती है. ये इंडेक्स दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाते हैं. भारत के विभिन्न शहरों में इन इंडेक्स की मदद से हवा की गुणवत्ता का पता लगाया जाता है.

  • 3/7

ये हैं 6 कैटेगरी

1. अच्छी2. संतोषजनक 3. थोड़ा प्रदूषित4. खराब 5. बहुत खराब6. गंभीर.

Advertisement
  • 4/7

एयर क्वालिटी इंडेक्स मुख्य रूप से 8 प्रदूषकों ((PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, and Pb)) से मिलाकर बनाया जाता है.  इस में वायु प्रदूषण का मतलब है हवा में सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2), और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक है.

  • 5/7

दिल्ली  में वायु प्रदूषण की समस्या को भयंकर बनाने में मुख्य भूमिका हवा में मौजूद PM 2.5 और PM 10 कणों की होती है. जिस वजह से इन कणों का स्तर वायु में बढ़ जाता है. इंडेक्स के जरिये इनका पता लगाया जाता है.

  • 6/7

आपको बता दें कि एअर क्वालिटी इंडेक्स में खराब रिपोर्ट के बाद ही हेल्थ एमरजेंसी जैसे हालात पैदा होते हैं. हवा का स्तर खराब होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन होने लगती है. वहीं हवा में मौजूद इन कणों का मतलब है कि दिल्लीवाले रोजाना 21 सिगरेट के बराबर धुआं निगल रहे हैं.

Advertisement
  • 7/7

दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुख्य कारण

हवा के बहाव में कमी आना, दिवाली के अवसर पर बम- पटाखे फोड़ना, हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा पराली जलना, वाहनों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि आना, पेड़ों का अधिक मात्रा में कटाव,  साथ ही ग्‍लोबल वार्मिंग बढ़ना आदि.

Advertisement
Advertisement