आजतक G-20 समिट में AIMIM के प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला. ओवैसी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषण पर तंज भी कसा. ओवैसी ने कहा, संसद में ऐसा लग रहा था कि हम ढाई घंटे की मुगल-ए-आजम देखे जा रहे हैं. बोले जा रहे हैं लगातार. उसमें कुछ भी नया नहीं था. उसमें कुछ दम ही नहीं था. नींद आ रही थी.
ओवैसी ने कहा, हम समझे कि मोदी जी के भाषण में कुछ नया होगा. वो बोलते अच्छा हैं. लेकिन, उस दिन तो ऐसा लग रहा था कि वो पुराना रिकॉर्ड चल रहा है बेगम अख्तर का. उसमें कोई नई बात नहीं थी. मैंने खुद देखा कि बीजेपी के सांसदों में कोई सो रहा था. मंत्री भी सो रहे थे. मैं अपनी बात नहीं कर रहा हूं. सर्वदलीय बैठक में ही मैंने स्पीकर से कहा था कि मणिपुर मसले पर चर्चा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री आएं या नहीं. हमको मालूम था कि ये लोग ट्रैप में जाएंगे. बड़ी पार्टियों ने किया और वो फंस गए. हमको भी साथ देना पड़ा बीआरएस पार्टी के साथ.
'2024 के चुनाव में होगी फाइट'
सरकार को अविश्वास प्रस्ताव से फायदा होने के सवाल पर ओवैसी ने कहा, अगर कोई यह कह रहा है कि 2024 के लिए बीजेपी का रास्ता एकदम साफ हो गया है तो यह बात मैं नहीं मानता हूं. 2024 का चुनाव आज भी खुला है. बीजेपी को यह बात समझ में आ गई कि देश के गरीब यह बात भांप गए हैं कि उनकी आमदनी में कमी हो रही है. मुझे नौकरी नहीं मिल रही है. ये बात लोग अच्छे से समझने लगे हैं. 2024 का चुनाव आसान नहीं होने वाला है. बहुत मुश्किल होगा. कड़ी फाइट होगी.
आजतक G-20 समिट का पूरा कवरेज यहां देखें
'राहुल को लेकर बोले हमें डर था...'
संसद में राहुल गांधी के भाषण पर ओवैसी ने कहा, वो बोल रहे थे कि दिल से बोले. अब यह नहीं मालूम... पिछली बार तो वो मोदीजी से गले मिल लिए थे. हम डर रहे थे कि अभी ऐसा कुछ ना कर दें. गनीमत रही कि ऐसा नहीं किया उन्होंने. दिल से बोले. बोले हैं. बोलते हैं. देख रहे हैं. लोग सुन रहे हैं. हम भी सुन रहे हैं. विचारे बोल रहे हैं. चलने के बारे में भी बोल रहे हैं.
'कमजोर का राजनीतिक संरक्षण जरूरी'
भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर ओवैसी ने कहा, बिल्कुल उसी यात्रा पर फोकस था. कांग्रेस वाले उस पर अच्छा बोलेंगे. वो अच्छा बता पाएंगे. विपक्षी गठबंधन में जगह नहीं मिलने और मुस्लिम राजनीति के सवाल पर कहा, मैं वैसे करता नहीं हूं. अगर करूंगा तो गलत क्या है. क्या मोदी जी ने नहीं कहा था कि हिंदू नेशनलिस्ट हों. अभी कांग्रेस वाले क्या करते हैं. राहुल का गोत्र बता दिया. अगर कमजोर को राजनीतिक संरक्षण मिलता है तो इससे लोकतंत्र मजबूत होगा. बीजेपी अगर आज सत्ता में है तो उसकी वजह कांग्रेस और राहुल गांधी हैं.
'जिसको भी टाई-सूट पहने देखती है, MoU साइन करा लेती है बीजेपी', अखिलेश की चुटकी
'जी-20 में संयुक्त बयान आएगा?'
इससे पहले ओवैसी ने कहा, मणिपुर में हिंसा ना होती तो गर्व होता. मणिपुर में सिविल वार क्यों हुआ. हम वाकई ताकतवर हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवा देते. हम कमजोरी में हुनर तलाशते हैं. अगर हम ताकतवर होते तो यूक्रेन में जंग खत्म कर देते हैं. भारत में जी 20 हो रहा है. मुझे इस बात का डर है कि संयुक्त बयान नहीं आएगा. ये जी 20 के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा. जी 20 से पहले पीएम मोदी रूस और यूक्रेन जाते. ओवैसी ने कहा, संयुक्त बयान आएगा या नहीं.. ये देखना है. जेलेंस्की आएंगे या नहीं आएंगे.. ये देखना है. जिनपिंग आएंगे और बताएंगे कि हम आपकी जमीन पर कब्जा किए बैठे हैं. ये हमारे लिए ठीक बात नहीं होगी.
'मोदीजी कुछ नहीं बोलते'
ओवैसी ने कहा, हम काला टीका हैं इसलिए महंगाई बढ़ गई. हमारी जमीन पर कोई कब्जा लिए बैठा है और हम उनके बैंकों से ऋण पर ऋण लिए जा रहे हैं. विश्व में भारत का कद बढ़ने के सवाल पर कहा, भारत ने रूस से ऑयल खरीदा, उससे दो प्राइवेट कंपनी को फायदा हुआ. रूस से कई डिलीवरी लेट हो गई है. कतर से एक साल से आठ नेवी के अफसर जेल में हैं, वो बाहर नहीं आए. मोदीजी ने कुछ नहीं कहा है.
'तीसरा विकल्प देखे देश की जनता'
मुस्लिम और ईसाइयों पर जुल्म होता है तो कोई मुंह नहीं खोलता है. एमपी के नेता कहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र है. दुकानदार (राहुल गांधी) की सेटिंग चौकीदार (पीएम मोदी) से है और चौकीदार की सेटिंग दुकानदार से है. देश की जनता को यह देखना पड़ेगा कि क्या कोई तीसरा विकल्प है या नहीं. ये लोग खामोश बैठे हैं. नूंह की घटना पर सब शांत बैठे हैं. डबल स्टैंटर्ड एक्सपोज करता है. इस देश में दलित, मुसलमान और आदिवासी सबसे पीछे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर को लेकर ओवैसी ने कहा, 370 हटने के बाद कश्मीर नहीं गया. अगर वहां सब कुशल मंगल है तो वहां सरकार चुनाव करवाए. सरकार, कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं करवा रही है.
aajtak.in