वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार (PEA) संजीव सान्याल आजतक के ई-एजेंडा कार्यक्रम से जुड़े. केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के तहत ही कई बड़े नीतिगत बदलाव भी किए जा रहे हैं. इसी के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी (APMC) एक्ट में भारी बदलाव की घोषणा की. संजीव सान्याल ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे करीब 700 साल पहले की अलाउद्दीन खिलजी के जमाने की व्यवस्था खत्म हो जाएगी. और क्या बोले संजीव सान्याल जानने के लिए देखें ये वीडियो.