पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने इन चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 राज्यों में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. पार्टी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बहुमत मिला है. यूपी में बीजेपी को 255 सीटों पर जीत मिली है. 403 सदस्यों वाली यूपी विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 202 सीटों की जरूरत होती है. ऐसे में बीजेपी 255 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत पा चुकी है. चुनाव से पहले ही पार्टी ने यहां मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर से मौका देते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का दावेदार बनाया था. लोगों ने योगी आदित्यनाथ को स्वीकार करते हुए भारी बहुमत दिया है. ऐसे में यहां सीएम को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. देखें आज का एजेंडा.