ऋषि कपूर बेटे की फिल्म 'संजू' की सक्सेस से खुश हैं. इस सफलता का श्रेय वे बेटे की अदाकारी, हिरानी के डायरेक्शन को देते हैं. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि ऋषि कपूर राजू हिरानी के बहुत पहले से मुरीद हैं. एक इंटरव्यू में रणबीर ने खुलासा करते हुए कहा, पापा का रिएक्शन कब कैसा होगा ये बताना हमेशा मुश्किल होता है. जब उन्होंने 'लगे रहो मुन्नाभाई' देखी थी तब वो इतने खुश हुए थे कि राजू सर की मां के पैरों पर गिर पड़े और कहा, आपका बेटा जीनियस है. उन्होंने हिरानी की मां से कहा कि मैं चाहता हूं वो कभी मेरे बेटे रणबीर के साथ काम करें.' ऋषि कपूर का ये व्यवहार देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए थे. लेकिन ऋषि का ये सपना 'संजू' के साथ पूरा हो गया. संजू ने बाहुबली-2 से लेकर सलमान की रेस-3 तक कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.