शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोमवार को अपनी दोस्त के साथ कॉफी पीने कैफे पहुंचीं. वहां वो डेनिम वन पीस में नजर आईं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. यह शाहिद और मीरा का दूसरा बच्चा है. मीरा ने पहली बेटी को अगस्त 2016 में जन्म दिया था. जुलाई 2015 में शाहिद और मीरा की शादी हुई थी. कुछ महीनों पहले ही शाहिद और मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था कि मीरा प्रेग्नेंट हैं. शाहिद फिलहाल 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में बिजी हैं. शाहिद के पास 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक भी है.