वीरे दी वेडिंग में अपनी गर्ल गैंग के साथ करीना कपूर और सोनम की ऑनस्क्रीन फ्रेंडशिप शानदार नजर आ रही है. क्या आप जानते हैं सोनम और करीना की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी जबरदस्त है, इतनी जबरदस्त की करीना सोनम कपूर को अपनी भाभी तक बनाना चाहती थीं. 8 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही सोनम कपूर की शादी की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं. सोनम पिछले दो साल से दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा को डेट कर रही थीं. आनंद से पहले सोनम कपूर का नाम उनकी डेब्यू फिल्म सांवरिया के एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी लिंक अप गॉसिप में छाया रहा. दोनों के बीच काफी अच्छे रिश्ते होने की खबरें आती रहीं. यहां तक कि साल 2007 में दोनों का रोमांस भी सुर्खियां में रहा. हालांकि सांवरिया फिल्म के फ्लॉप होने के बाद ये अफवाहें भी गुल हो गईं.