शाहरुख खान का 'बाहुबली 2' में कैमियो हो सकता है. फिल्म इंडस्ट्री में यह अफवाह जोरों पर है. फिर जब रोमैंटिक रोल्स छोड़कर 'रईस' कुछ नया आजमाने में लगा है तो इस बात में दम भी नजर आ रहा है. हालांकि उनका रोल क्या और कितना बड़ा होगा, इस बारे में कुछ पता नहीं लगा है. लेकिन चर्चा है कि 'बाहुबली' के डायरेक्टर राजामौली फिलहाल उनको मनाने में लगे हैं. अगर वह कामयाब रहे तो बेशक 'बाहुबली 2' का क्रेज एकदम दोगुना हो जाएगा.