अपनी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के लिए वाहवाही बटोर रहे आयुष्मान खुराना ने शनिवार को इंडिया टुडे के माइंड रॉक्स में हिस्सा लिया. आयुष्मान ने कहा, आउटसाइजडर्स के लिए रिएलिटी शोज जरूरी हैं. इससे लोगों को प्लेटफॉर्म मिलता है. नेपोटिज्म पर आयुष्मान ने कहा कि अच्छा है कि मैं आउटसाइडर हूं. बचपन में मैं लाइन में खड़ा होकर टिकट लेता था. यह एक्पीरियंस जरूरी होता है. तभी आपमें आगे निकलने का जुनून आता है. यह मौका आउटसाइडर को ही मिलता है. नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड नहीं, हर इंडस्ट्री में हैं. आखिरकार टैलेंट ही सरवाइव करता है. स्टार किड्स में रणबीर कपूर, वरुण धवन, आलिया भट्ट बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.