जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'राजी' फिल्म 11 मई को रिलीज हुई. हाइवे के बाद एक बार फिर राजी के जरिए आलिया भट्ट का जोरदार अभिनय फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है. इसकी कहानी एक कश्मीरी महिला जासूस पर आधारित है जो एक पाकिस्तान के एक आर्मी अफसर से शादी कर देश के लिए जरूरी सूचनाएं निकालती है. फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है. आइए आपको बताते हैं आलिया की कहानी किस लड़की से प्रेरित है. दरअसल, राजी एक सच्ची घटना पर आधारित है. रिपोर्ट्स की मानें तो हरिंदर सिक्का के नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' में उस पूरी घटना का जिक्र किया गया है. ये कहानी 1971 में भारत पाकिस्तान की जंग से पहले की है. नॉवेल में जिस महिला जासूस का जिक्र है उसका नाम - सहमत है. हालांकि हरिंदर ने कहानी को इतना घुमा-फिराकर लिखा कि भारतीय जासूस और उसके परिवार की पहचान न हो पाए.