स्टार प्लस के टीवी शो में अनोखा ट्विस्ट देखने को मिला. सीरियल अनुपमा में जब से काव्या घर आईं हैं, तब से घर में कुछ न कुछ गड़बड़ होती ही जा रही है. लेकिन काव्या ने जो कसम खाई है, वो उसे पूरा करके ही रहेंगी और काव्या की कसम अनुपमा का घर तोड़ना है. और शायद काव्या की ये कसम पूरी होती नजर आ रही है. काव्या ने किंजल को अनुपमा के खिलाफ जमकर भड़काया है.