बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित लोकप्रिय ज़ी टीवी शो कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) दर्शकों को दिलचस्प ड्रामा के साथ टीवी स्क्रीन पर बांधे रखता है. आप आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि प्राची और रणवीर दोनों डांस कर रहे हैं. दोनों पर प्यार का परवान चढ़ रहा है, साथ में दोनों डांस पर चांस मार रहे हैं. दोनों मियां-बीबी पर डांस का खुमार चढ़ गया है. दोनों की जिंदगी में कितनी भी परेशानी क्यों ना रहे, प्यार और रोमांस करना नहीं छोड़ते. यही तो इनकी खूबी है. आपकों बता दें कि इनकी ये प्यार भरी मस्ती दर्शकों का भी काफी मनोरंजन कर रही हैं. आगे देखिए क्या-क्या होता है.