सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi) में बड़े धूम-धाम से लक्ष्मी और ऋषभ की शादी की तैयारी चल रही है. शादी में कुछ खास मेहमान भी शामिल हुए है, जो कि हैं अभि और प्रज्ञा. घर में काफी खुशी का माहौल है. इसी दौरान शादी में किडनैपिंग वाला ट्विस्ट आएगा. क्योंकि शादी में बलविंदर भी वेश बदलकर आ पहुंचा है. बलविंदर की कोशिश होगी कि वो लक्ष्मी की शादी ना होने दे, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि लक्ष्मी की शादी हो पाती है या नहीं?