अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया की एंट्री हो गई है. ये वही अनुज कपाड़िया है जो कॉलेज के दिनों से ही अनुपमा से प्यार करता है. इस बात से अनुपमा अंजान है. और यही अनुज कपाड़िया है जो वनराज के सामने उसके कारखाने को खरीदने का प्रस्ताव रखा. जिस अनुज का इंतजार वनराज और काव्या को था उसे अनुपमा के साथ नाचता-गाता देख उनके होश उड़ गए. अनुज कपाड़िया का किरेदार गौरव खन्ना निभा रहे हैं. देखें वीडियो.