Gucci belt fame देसी मॉम-बेटी की होगी बिग बॉस में एंट्री? ये है सच

सोशल मीडिया पर गुची बेल्ट फेम देसी मॉम और बेटी छबी गुप्ता की जोड़ी से तो आप वाकिफ होंगे. पिछले दिनों ही छबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो डालकर Big Boss ओटीटी में जाने का इशारा किया है. आखिर क्या है माजरा खुद बता रही हैं छबी गुप्ता..

Advertisement
छबी गुप्ता और देसी मॉम छबी गुप्ता और देसी मॉम

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • क्या देसी मॉम और बेटी होंगे Big Boss OTT का हिस्सा
  • खुद बता रही हैं छबी, क्या है माजरा

कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुई थी, जहां एक मां अपनी बेटी के 35000 रुपये की गुची बेल्ट की तुलना डीपीएस से कर उसे फटकारती है. देसी मॉम के अकाउंट से यह वीडियो रातोरात वायरल हो गया था. 

अब देसी मॉम और उनकी बेटी छबी गुप्ता सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. आए दिन मां-बेटी की यह जोड़ी फॉलोअर्स को जमकर एंटरटेन कर रही हैं. बीती रात ही इनके एक वीडियो ने यह इशारा किया है कि शायद यह मां-बेटी की जोड़ी बिग बॉस ओटीटी शो में हिस्सा ले सकती है.

Advertisement

बिग बॉस शो से निकलकर क्यों हाउस हेल्प पुनीत इस्सर ने लगाया था गले?

 

बिग बॉस के एक शो में नजर आएंगी 

आजतक से खास बातचीत के दौरान छबी गुप्ता ने बताया कि यह खबर सच है कि हमें कलर्स चैनल ने अप्रोच किया है. लेकिन मैं वहां हिस्सा लेने नहीं बल्कि एक दिन के लिए परफॉर्म करने जा रही हूं. छबी बताती हैं, मैं डिटेल में नहीं बता सकती हूं, बस उन्होंने कॉल कर बताया कि वे हमें एक ऐपिसोड में रखना चाहते हैं. यह सुनते ही मैं खुशी से उछल पड़ी. सच कहूं मैं उस शो में एक प्रतिभागी की तरह हिस्सा लेना चाहती हूं. 

सालों से कर रहे डेट, कब हिना खान से करेंगे शादी? बॉयफ्रेंड रॉकी ने दिया जवाब

वीडियो अपलोड होते ही, मेसेज व कॉल्स की भरमार

Advertisement

छबी ने कहा, जबसे वीडियो अपलोड किया है, दोस्त व फॉलोअर्स के लगातार मेसेज आ रहे हैं. लोग यही जानना चाहते हैं कि मैं कहीं बिग बॉस में हिस्सा तो नहीं ले रही हूं. मेरी मां भी बिग बॉस की रेग्यूलर दर्शक रही हैं. मां ने सुनकर बहुत नॉर्मल ही रिएक्शन दिया है. अगर एक दिन के लिए जाने का मौका मिलता है, तो मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी. 

काश प्रतिभागी बन जाती

अगर बिग बॉस में हिस्सा लेने का मौका मिले, तो किस तरह की स्ट्रैटेजी के साथ छबी जाएंगी. इसके जवाब में छबी ने कहा, मैं हमेशा से जैसी हूं, वैसे ही रहूंगी. क्योंकि फेक आप ज्यादा दिन तक तो बन नहीं सकते हैं. काश आपकी बात सच हो जाए और बिग बॉस की मैं प्रतिभागी बन जाऊं. वैसे हमेशा से मैंने इंफ्लूएंसर्स से ही इंटरैक्ट किया है, वहां सभी फील्ड के सेलिब्रिटी होंगे, उनसे मिलना और बातचीत करना रोमांचित होगा. 

 
 
ये भी पढ़ें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement