कौन हैं अब्दू के दुश्मन हसबुल्ला? बिग बॉस हाउस में लेने जा रहे हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिये हसबुल्ला को अप्रोच किया गया है. हसबुल्ला की वाइल्ड कार्ड की खबर सुनने के बाद फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. अब तक हम सबने अब्दू रोजिक की मस्ती देखी है. पर हसबुल्ला के आने के बाद वो कैसे रिएक्ट करेंगे, ये देखने के लिये हर कोई एक्साइटेड है.

Advertisement
हसबुल्ला मैगोमेदोव, अब्दू रोजिक हसबुल्ला मैगोमेदोव, अब्दू रोजिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 के सबसे क्यूट कंटेस्टेंस में से एक हैं. बिग बॉस हाउस में अब्दू ना किसी से फालतू बोलते हैं. ना ही किसी लड़ाई में शामिल होते हैं. पर लगता है कि अब अब्दू के दिन बदलने वाले हैं. बिग बॉस हाउस में अब्दू के दुश्मन हसबुल्ला मैगोमेदोव की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. ये जानकर अब्दू के फैंस को थोड़ा झटका लगा होगा. पर यही सच है. 

Advertisement

शो में अब्दू के दुश्मन की एंट्री 
शायद ही कोई ऐसा होगा जो अब्दू रोजिक पर फिदा नहीं होगा. अब्दू हर कंटेस्टेंट संग मस्ती करते दिखते हैं. अब्दू सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज के भी फेवरेट बन गये हैं. अब्दू की मस्ती तो सब देख ही रहे हैं. पर अब लगता है कि जल्द ही शो में उनका गुस्सा भी देखने को मिलने वाला है. वो इसलिये, क्योंकि शो में अब्दू के साथ उनके दुश्मन हसबुल्ला भी नजर आ सकते हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिये हसबुल्ला मैगोमेदोव को अप्रोच किया गया है. हसबुल्ला की वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबर सुनने के बाद फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. जैसे कि क्या हसबुल्ला भी अब्दू की तरह घरवालों के चाहेते बन जायेंगे. या फिर अब्दू कब तक उन्हें लेकर अपना आपा खो बैठेंगे. अब्दू और हसबुल्ला की लड़ाई जगजाहिर है. ऐसे में दोनों बिग बॉस हाउस में क्या कमाल करते हैं. ये वक्त बतायेगा. हसबुल्ला बिग बॉस के घर में एंट्री लें, उससे पहले इन्हें थोड़ा नजदीक से जानते हैं.

Advertisement

कौन हैं हसबुल्ला?
रूस के रहने वाले 20 साल के हसबुल्ला अब्दू 3 फुट के हैं. सोशल मीडिया स्टार हैं. हसबुल्ला को MMA स्पूफ की वजह से खूब लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने मार्शल आर्टिस्ट Khabib Nurmagomedov के साथ वीडियो पोस्ट किया था, जो कि काफी वायरल हो गया था. उन्हें  'मिनी खबीब' भी कहा जाता है. 2021 में हसबुल्ला ने अब्दू रोजिक को फाइट करने के लिये चैलेंज किया था. हांलाकि, इनके बीच किसी तरह की लड़ाई हुई नहीं, लेकिन ये एक-दूसरे को अपना कॉम्पिटीटर मानते हैं. इसके अलावा इनके बीच जुबानी जंग भी चलती रहती है. 

हसबुल्ला उस वक्त विवादों में आये जब उन्होंने एक महिला को धमकाते हुए वीडियो पोस्ट किया. महिला ने अब्दू की इजाजत के बिना उनकी बहन का वीडियो शेयर कर दिया था. इस पर हसबुल्ला को गुस्सा आया और उन्होंने धमकीभरा वीडियो पोस्ट कर दिया. हसबुल्ला की सोशल मीडिया प्रोफाइल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो लग्जरी लाइफ जीते हैं. हसबुल्ला महंगी गाड़ियों और घर के मालिक हैं. 

 हसबुल्ला की फैमिली के बार में ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. पर हां उनकी एक बहन जरूर है. हसबुल्ला को भी ग्रोथ हार्मोन डिफिशिएंसी नामक बीमारी है, जिसकी वजह से उनकी हाइट कम रह गई.  इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके और अब्दू के चर्चे हैं. फैंस इन्हें बिग बॉस हाउस में साथ देखने के लिये तैयार हैं. आप भी हसबुल्ला की एंट्री के लिये एक्साइटेड हैं या नहीं ?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement