Who Is Akshay Kelkar: ऑटो ड्राइवर का बेटा बना बिग बॉस मराठी का विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 15 लाख

बिग बॉस मराठी में आने से पहले अक्षय अपनी एक्टिंग का भी जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने ओटीटी वेब सीरीज नीमा डेन्जोंगपा और कॉमेडी सीरियल भाखरवड़ी में भी काम किया है. शो जीत कर लाखों का ईनाम जीतने वाले अक्षय के पिता एक ऑटो ड्राइवर है. उन्होंने अपना जीवन गरीबी में बिताया है, लेकिन आज अपने टैलेंट के बलबूते वो लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं.

Advertisement
अक्षय केलकर अक्षय केलकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

इंतजार खत्म हुआ! एंग्री यंग मैन के नाम से फेमस अक्षय केलकर के सिर बिग बॉस मराठी सीजन 4 की जीत का ताज सज गया है. अक्षय शुरू से ही इस सीजन के सबसे पॉपुलर और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे थे. उन्होंने ना सिर्फ शो जीता है बल्कि एक बड़े अमाउंट को भी एनकैश करा लिया है. अक्षय के साथ फाइनलिस्ट में अपूर्वा नेमलकर, अमृता ढोंगडे, राखी सावंत और किरण माने पहुंचे थे. सभी को पिछाड़ते हुए अक्षय केलकर ने सीजन 4 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. तो चलिए आपको बताते हैं कैसी रही है उनकी जर्नी.

Advertisement

जीती इतनी ईनामी राशि
अक्षय केलकर के साथ राखी सावंत भी इस शो का हिस्सा थीं. राखी भी फाइनलिस्ट में पहुंचीं थीं. लेकिन उन्हें ऑप्शन मिला, जिसके बाद उन्होंने 9 लाख रुपये और बेस्ट तोड़फोड़ कंटेस्टेंट का खिताब अपने नाम कर शो से आउट होने का मन बना लिया. जिसके बाद बाकी बचे चार कंटेस्टेंट में से होस्ट महेश मांजरेकर ने अक्षय केलकर का नाम विजेता के तौर पर अनाउंस किया गया. 

अक्षय को ट्रॉफी के साथ-साथ 5 लाख का चेक और शो की ईनामी राशि 15.55 लाख रुपये भी मिले हैं. इसके अलावा एक मशहूर ज्वेलर की तरफ से 10 लाख रुपये का बंपर गिफ्ट वाउचर भी दिया गया है. वहीं, अक्षय को स्पॉन्सर्स की तरफ से एक सोने की चेन भी दी गई है. अक्षय को सीजन के बेस्ट कैप्टन के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. शो में अक्षय के गेम को लोग इतना पसंद करते थे, कि उन्हें एंग्री यंग मैन भी कहा जाता था. वो अपनी राय को सबके आगे बेझिझक रखने में बिलीव करते थे. 

Advertisement

ऑटो चलाते हैं पिता
बिग बॉस में आने से पहले अक्षय अपनी एक्टिंग का भी जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने ओटीटी वेब सीरीज नीमा डेन्जोंगपा और कॉमेडी सीरियल भाखरवड़ी में भी काम किया है. वह मराठी-वेब-सीरीज़ बैंग बैंग का भी हिस्सा रहे थे. उन्होंने कुछ फिल्में भी की थीं, जिसमें उनका सबसे पॉपुलर अपियरेंस टकाटक 2 थी. 

महाराष्ट्र के ठाणे में पैदा हुए अक्षय वर्ली के एलएस रहेजा स्कूल ऑफ आर्ट के स्टूडेंट रहे हैं. अक्षय एक मिडल क्लास फैमिली से आते हैं. शो पर महेश मांजरेकर से बातचीत में अक्षय ने कहा था कि- "मैं एक ऑटो-रिक्शा से यहां पहुंचा. यह एक खास पल है क्योंकि मेरे पिता एक ऑटो-रिक्शा चालक हैं और उन्होंने ही मुझे (बिग बॉस मराठी 4 के) सेट पर छोड़ा था. मैंने उन्हें कई बार ऑटो चलाना छोड़ने के लिए कहा है, लेकिन वह मानते नही हैं, वह कहते हैं कि वह काम करना चाहते है और अपने जीवन के अंत तक कमाना चाहते हैं."

बिग बॉस हिंदी 17 में लाए जाने की डिमांड

अक्षय ने बताया कि उनके पिता सिर्फ इसलिए कमाना नहीं छोड़ना चाहते कि उनका बेटा अब स्टार बन गया है, या कमा रहा है. वह अपना काम हमेशा करते रहना और अपने पैरों पर खड़े रहना चाहते हैं. बिग बॉस हाउस में रहने के दौरान, अक्षय ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट में से एक थे. कई बार उनके बिहेवियर के लिए उन्हें होस्ट महेश मांजरेकर से फटकार भी मिली. लेकिन अब वही अक्षय फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. और सभी अब उन्हें बिग बॉस हिंदी 17 में देखने की डिमांड कर रहे हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement