टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋतुराज सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्टर की जान चली गई. वो 59 साल के थे. ऋतुराज के यूं चले जाने से फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी गम में डूबे हुए हैं. इस बीच ऋतुराज की कही पुरानी बातों को याद किया जा रहा है.
गहरे दोस्त थे शाहरुख-ऋतुराज
कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के किंग कहलाने वाले शाहरुख खान के साथ ऋतुराज सिंह की गहरी दोस्ती थी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे शाहरुख संग उनकी दोस्ती हुई. असल में दोनों सितारे बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप का बतौर स्टूडेंट हिस्सा हुआ करते थे. ये उनके एक्टर बनने से पहले की बात है.
ऋतुराज ने शाहरुख के बारे में बात करते हुए कहा था, 'हम जिंदगी के बारे में कई बातें करते थे. उस उम्र में आपके अंदर रोजमर्रा की बातें होती हैं और रोज की एनर्जी होती है. हम साथ में रिहर्सल करते और फुटबॉल खेलते थे. कहीं बीच में उसे समझ आया कि एक्टिंग वो चीज है जो उसकी जिंदगी है और भगवान का शुक्र है कि ऐसा हुआ. नहीं तो हमें इतना बेहतरीन सितारा नहीं मिल पाता.'
ऋतुराज ने ये भी कहा था कि वो और शाहरुख खान घनिष्ट दोस्त हैं, जो आपस में कपड़े भी शेयर करते हैं. साथ ही ऋतुराज ने बताया था कि वो शाहरुख खान ही थे जिन्होंने उन्हें मुंबई जाने और एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया था. उन्होंने कहा था, 'हमारा बॉडी स्ट्रक्चर एक जैसा था इसलिए हम एक दूसरे के कपड़ों में फिट हो जाते थे. हम गहरे दोस्त थे. और वो मेरी जिंदगी के बेस्ट दिन थे. उनके जोर देने पर मैं मुंबई आया था. वो दिल्ली आते थे और मुझे कहते थे कि तुम यहां क्या कर रहे हो. चलो मुंबई चलते हैं. तुम इतने बढ़िया एक्टर हो.'
एक्टर ने शाहरुख से कभी काम ना मांगने को लेकर भी बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मैंने कभी शाहरुख खान से काम नहीं मांगा, क्योंकि दूसरों की तरह मैं उनकी चापलूसी नहीं करता और उनसे फेवर नहीं मांगता. लेकिन मुझे इतना पता है कि अगर भगवान ना करे मैं कभी किसी बड़ी मुसीबत में हुआ, तो शाहरुख मेरा हाल लेने वाले पहले शख्स होंगे.'
मां के नाम को खुद के साथ जोड़ा
ऋतुराज के पिता आर्मी ऑफिसर थे. जब उन्होंने एक्टर बनने की ख्वाहिश बताई तो वो काफी नाराज थे. ऐसे में उनका पूरा सपोर्ट मां ने किया था. उनका कहना था कि जब तुम एक्टिंंग करते हो तो तुम्हारी आंखों में चमक दिखती है. ऋतुराज ने बताया था कि उन्होंने अपने नाम में K भी जोड़ दिया है, ये उनकी मां के नाम का पहला वर्ड है.
बुधवार को होगा अंतिम संस्कार
ऋतुराज सिंह का अंतिम संस्कार 21 फरवरी को मुंबई में होगा. उनके जाने से उनके परिवार में मातम पसर गया है. इंडस्ट्री के उनके दोस्त और फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. एक्टर ने 'अनुपमा', 'हिटलर दीदी', 'बनेगी अपनी बात', 'दीया और बाती हम' सहित कई बढ़िया शोज में काम किया था. हाल ही में आई रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी उन्हें अहम रोल में देखा गया था.
aajtak.in