राजीव खंडेलवाल का मजाक नहीं आया पसंद, एक्ट्रेस ने गुस्से में छोड़ा शो!

राजीव खंडेलवाल टॉक शो 'जज्बात' में मेहमानों संग मस्ती-मजाक करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक मजाक भारी पड़ गया.

Advertisement
राजीव खंडेलवाल, रागिनी खन्ना राजीव खंडेलवाल, रागिनी खन्ना

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

राजीव खंडेलवाल अपने टॉक शो 'जज्बात' की वजह से सुर्खियों में हैं. वे अपने शो पर मेहमानों संग मस्ती-मजाक करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक मजाक भारी पड़ गया. नतीजा ये हुआ कि सेलेब्रिटी गेस्ट ने शो से वॉक आउट किया. लेकिन फिर क्या हुआ...

दरअसल, टीवी शो 'जज्बात' में करन ग्रोवर अपनी फ्रेंड रागिनी खन्ना के साथ आए थे. बातचीत के दौरान राजीव ने रागिनी के साथ एक प्रैंक खेला. उन्होंने एक अनजान शख्स का वीडियो मैसेज दिखाया जिसका चेहरा ब्लर किया गया था.

Advertisement

ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं ये एक्टर्स, बताई एक-दूसरे की खासियत

शख्स कहता है कि वो रागिनी को बहुत नाराज है क्योंकि एक्ट्रेस ने उसे छोड़ा. ये देखकर रागिनी शॉक्ड हो गईं और उन्होंने राजीव से वीडियो बंद करने को कहा. लेकिन राजीव नहीं माने और बाद में बताया कि ये मजाक था. वो आदमी असली नहीं था.

मगर रागिनी को ये मजाक अच्छा नहीं लगा और वे शो के सेट पर निकल गईं. राजीव ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की और सेट पर वापस लौटने को कहा. लेकिन वो नहीं मानी. इस बीच सरप्राइज ये था कि रागिनी सेट पर वापस लौटीं और खुलासा किया कि वो भी राजीव के मजाक का जवाब दे रही थीं.

एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ गौरव चोपड़ा ने किया रोमांटिक डांस, Video

बता दें, इससे पहले राजीव खंडेलवाल ने कॉमेडियन भारती के साथ भी प्रैंक खेला था. शूट के दौरान राजीव ने बेहोशी का नाटक किया था. एक्टर को बेहोश होते देखकर भारती डर गई थीं. लेकिन बाद में उन्हें जब मालूम चला कि ये मजाक था तो उनकी हंसी नहीं रुकी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement