विशाल आदित्य सिंह का 9 साल की उम्र में हुआ था शोषण, पिता को बताने पर खाई थी मार, फिर...

बिग बॉस फेम विशाल आदित्य सिंह ने बताया था कि वह 9 साल की उम्र में शोषण का शिकार हो चुके हैं. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके होमटाउन आरा (बिहार) में यह सब हुआ था. उन्होंने बताया कि उनके अपने शोषण के बारे में बात करने से उनके गांव में भी एक तरह की #MeToo मूवमेंट की शुरुआत हुई थी. इस मूवमेंट के तहत 21 लोगों ने अपनी आपबीती को शेयर किया था. 

Advertisement
विशाल आदित्य सिंह विशाल आदित्य सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

विशाल आदित्य सिंह टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने बिग बॉस 13 में एंट्री ली थी. हालांकि उनका सफर बहुत लंबा नहीं रहा. बिग बॉस में अपनी लड़ाइयों के लिए विशाल को जाना जाता था. इसी मंच पर उन्होंने बताया था कि वह 9 साल की उम्र में शोषण का शिकार हो चुके हैं. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में विशाल आदित्य सिंह ने एक बार फिर उन बुरे दिनों को याद किया है.

Advertisement

विशाल के आवाज उठाने से आया बदलाव 

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में विशाल आदित्य सिंह ने बताया कि उनके होमटाउन आरा (बिहार) में यह सब हुआ था. उन्होंने कहा कि उनके अपने शोषण के बारे में बात करने से उनके गांव में भी एक तरह की #MeToo मूवमेंट की शुरुआत हुई थी. इस मूवमेंट के तहत 21 लोगों ने अपनी आपबीती को शेयर किया था. 

विशाल कहते हैं, 'सात आरोपी और 14 पीड़ित, जिसमें मेरे चाचा भी थे, तीन और दोस्त थे. सभी ने अपनी कहानियां बताईं. 21 लोग साथ बैठे और अपनी आपबीती को शेयर किया. इससे पहले किसी ने इस बारे में बात ही नहीं की थी.' उन्होंने आगे कहा, 'लोग इसको इतना दबा देते हैं. किसी का मुंह ना काला हो. जब मैंने अपने पिता को उस समय यह बात बताई थी तो उन्होंने मुझे मारा था.'

Advertisement

किसने किया था विशाल के साथ दुर्व्यवहार?

उन्होंने ने बताया कि आखिर उनके साथ बदसलूकी किसने की थी. उन्होंने उस समय और हादसे को याद करते हुए कहा, 'मेरे मोहल्ले के चाचा थे. गांव में यह बहुत होता है. पर लोग मानते नहीं हैं.'

एक्टर का कहना है कि जब वह मुंबई शिफ्ट हुए तब उन्हें समझ आया कि उनके साथ जो हुआ था वो सही नहीं था. इसीलिए उन्होंने अपनी आवाज को उठाने के बारे में सोचा था. विशाल कहते हैं, 'एक कचोट रह जाती है जब आप उस इंसान को देखते हो. जब मैं मुंबई आया तो मुझे समझ आया कि जो हुआ था गलत था और मैं एक्शन भी ले सकता हूं. तो मैं घर वापस गया और चाचा से बात की. मैंने उनसे पूछा, 'जैसा काम आपने मेरे साथ किया, अगर मैं आपके बच्चों के साथ वैसा करुं तो?' जल्द ही सबको उनके बारे में पता चला गया था.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement