टीवी शो उड़ान फेम विजयेंद्र कुमेरिया बने प्रोड्यूसर, लेकर आ रहे वेब सीरीज

विजयेंद्र कुमेरिया और विधि पंड्या रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने कलर्स के सीरियल फेमस सीरियल उड़ान में बतौर को-एक्टर साथ में काम किया हुआ हैं. 'धाक' में जिस किरदार में विधि नजर आ रही हैं उस किरदार के लिए विजयेंद्र के दिमाग में सबसे पहले विधि का ही नाम आया.

Advertisement
विजयेंद्र कुमेरिया विजयेंद्र कुमेरिया

साधना कुमार

  • मुंबई ,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल आपकी नजरों ने समझा में दर्श का किरदार निभाने वाले विजयेंद्र कुमेरिया एक बढ़िया एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं. 2019 में उन्होंने अपनी पत्नी प्रीति भाटिया के साथ मिलकर कुमेरिया प्रोडक्शन हाउस खोला था और उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उनकी पहली फिनाइट सीरीज छोटे पर्दे पर आने के लिए तैयार है.

इस बारे में है विजयेंद्र की सीरीज

Advertisement

धाक नाम की इस फाइनाइट सीरीज ने विधि पंड्या, विशाल सोलंकी और प्रकाश रामचंदानी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में विजयेंद्र कुमेरिया ने अपनी इस फाइनाइट सीरीज के बारे में बताते हुए कहा कि, 'मैं और मेरी पत्नी एक फाइनाइट सीरीज लेकर आ रहे हैं, जो एक क्राइम बेस्ड है और सच्ची घटना पर आधारित है. इसके 20 एपिसोड होंगे जो दंगल टीवी के सिस्टर चैनल एंटर 10 टीवी पर दिखाए जाएंगे.' 

विजयेंद्र कुमेरिया ने आगे चैनल के बारे में बताते हुए कहा, 'उन्होंने एक शो बनाया है जिसका नाम है 'इंडियन क्राइम फाइल्स', जिसमें वह अलग-अलग 20-20 एपिसोड्स की फाइनाइट सीरीज दिखाएंगे और उन सीरीज में से एक सीरीज कुमेरिया प्रोडक्शन से भी है, जिसका नाम है धाक. आज से ही इसका काम शुरू हो गया है. मैंने तो पहले भी आप लोगों को बताया है कि मुझे लिखने में, प्रोडक्शन में, डायरेक्शन में इन सबमें बहुत इंटरेस्ट है और मैं चाहता हूं कि मैं टेलीविजन में दूसरे कई चैनल्स के लिए कई शो बनाऊं. मैं और मेरी पत्नी हम दोनों ही इसमें बहुत इंटरेस्ट लेते हैं.'

Advertisement

130 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे थे 'मिर्जापुर के दद्दा त्यागी', काम नहीं मिला तो 15 दिन रहे भूखे

विधि पंड्या निभाएंगी लीड रोल

20 एपिसोड्स की इस फाइनाइट सीरीज की कहानी के बारे में बताते हुए विजेंद्र ने कहा, 'धाक की मुख्य कलाकार विधि पंड्या और विशाल सोलंकी हैं. इसमें ड्रामा है, रिवेंज स्टोरी है, लव स्टोरी भी है. इस सीरीज में एक लड़की की कहानी दिखाई जाएगी. कैसे एक लड़की जो एक बहुत ही नॉर्मल घर से थी, उसके साथ क्या क्या होता है, जब उसके पति और परिवार पर बात आती है, तो कैसे वो अपना रिवेंज पूरा करती है. सीरीज में यह एक जर्नी दिखाई गयी है उस लड़की की जिसे विधि पंड्या निभा रही हैं.'

विजयेंद्र कुमेरिया और विधि पंड्या रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने कलर्स के सीरियल फेमस सीरियल उड़ान में बतौर को-एक्टर साथ में काम किया हुआ हैं. 'धाक' में जिस किरदार में विधि नजर आ रही हैं उस किरदार के लिए विजयेंद्र के दिमाग में सबसे पहले विधि का ही नाम आया.

इस बारे में विजयेंद्र ने कहा, 'हम बीच-बीच में तो बात करते रहते थे, लेकिन जब मैंने ये स्टोरी लॉक की और जब हम शो बनाने वाले थे तो कास्टिंग पर बात आई. सच कहूं सबसे पहले मेरे और प्रीति के दिमाग में विधि का नाम आया, क्योंकि मैं उनके साथ काम भी कर चुका हूं. मुझे पता है कि वो एक अच्छी एक्टर हैं और अलग-अलग लेयरिंग का किरदार निभा सकती हैं. इस शो में तीन फेज हैं, जिसमें अलग तरह की एक्टिंग करनी है. मेरी पहली चॉइस वही थीं और उन्होंने भी हां कर दिया शो करने के लिए. इस शो में उन्होंने बहुत ही अच्छे से काम किया है.'

Advertisement

बेटी वामिका को सीने से लगाए नजर आईं अनुष्का शर्मा, Photos

दोबारा साथ दिखेंगे सूरज और चकोर?

सीरियल उड़ान में विजयेंद्र कुमेरिया की जोड़ी मीरा देवस्थले के साथ जमी थी. उनके फैंस सूरज और चकोर की इस जोड़ी को दोबारा से देखना चाहते हैं. ऐसे में जब हमने विजयेंद्र से पूछा कि क्या आगे चलकर उनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित किसी शो में दोनों साथ में नजर आएंगे तो उन्होंने कहा, "हां, क्यों नहीं, ऐसा हो सकता है. हालांकि मैंने एक चीज सोची है कि जब तक हो सके मैं नहीं चाहूंगा कि मैं अपने ही प्रोजेक्ट्स में काम करूं, क्योंकि एक तरह से चीजें ज्यादा हो जाती हैं. आप एक्टिंग पर इतना ज्यादा कॉन्सेंट्रेट नहीं कर पाएंगे.' 

साथ ही प्रोड्यूसर के तौर पर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए विजयेंद्र ने कहा, 'अभी तो फिलहाल कोई भी प्रोजेक्ट पाइप लाइन में नहीं है. लेकिन हां, काम चल रहा है. मेरे कुछ राइटर फ्रेंड्स भी हैं और कुछ प्रोफेशनल्स भी हैं, जो स्क्रिप्ट्स भेजते रहते हैं. लेकिन अभी तक मुझे कुछ पसंद नहीं आया है, जो मैं दूसरों को प्रेजेंट करूं या कहीं पर पिच करूं. मैं अच्छी कहानियां करना चाहता हूं सिर्फ पैसा कमाने के लिए प्रोड्यूसर नहीं बना हूं. भगवान की दया से अगर अच्छा काम मिला तो मैं जरूर करूंगा.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement