Urfi Javed Video Song: उर्फी जावेद का चला जादू, 'हाय हाय ये मजबूरी' सॉन्ग रिलीज, फैंस बोले- स्टार किड्स को पछाड़ दिया

ऐसा शायद पहली बार होगा कि उर्फी को किसी ने ट्रोल नहीं किया बल्कि तारीफ ही की है. उर्फी इस गाने में इतनी जबरदस्त लगी हैं कि जिस किसी ने भी इस गाने को देखा उनका दिवाना हो गया. यूजर्स उर्फी का कम्पैरिजन स्टार किड्स से कर रहे हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

उर्फी जावेद का जलवा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. एक्ट्रेस अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. उर्फी अब तक अपने अतरंगी फैशन की वजह से सुर्खियों में रहती ही थीं, लेकिन फिलहाल वो एक नई वजह से चर्चा में आई हैं. जी हां, उर्फी का नया गाना जो रिलीज हो गया है. पहली बार ऐसा होगा कि उर्फी को इस गाने के लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार ही मिल रहा है. 

Advertisement

उर्फी का रीमेक तड़का 
उर्फी जावेद का एक नया गाना रिलीज हुआ है. जिसे लेकर हमने आपको कल भी जानकारी दी थी. उर्फी दो दिन से जिस मजबूरी की बात कर रही थीं. वो आज फैंस के सामने आ गई है. जीनत अमान के एवरग्रीन गाने हाय हाय ये मजबूरी को रिमिक्स किया गया है. इस गाने में उर्फी ने अपने ग्लैमर का जबरदस्त तड़का मारा है. उर्फी का लुक, डांस, एक्सप्रेशन सब एकदम पर्फेक्ट लग रहा है. सही मायनों में उर्फी इस गाने से लोगों के दिलों पर छा गई हैं. 

उर्फी जावेद का गाना

फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

ऐसा शायद पहली बार होगा कि उर्फी को किसी ने ट्रोल नहीं किया बल्कि तारीफ ही की है. उर्फी इस गाने में इतनी जबरदस्त लगी हैं कि जिस किसी ने भी इस गाने को देखा उनका दिवाना हो गया. यूजर्स उर्फी का कम्पैरिजन स्टार किड्स से कर रहे हैं. एक यजूर ने लिखा- उर्फी के एक्सप्रेशन किसी भी स्टार किड्स से हजार गुना बेहतर है. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा - उर्फी ने मार डाला. वहीं एक फैन ने कहा- उर्फी ने इस गाने को पर्फेक्ट लेवल पर पहुंचा दिया. उर्फी की तारीफ में लोग कमेंट की भरमार कर रहे हैं. 

Advertisement

उर्फी ने खुद को डेडिकेट किया गाना

अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस गाने को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा- 'इस गाने के साथ उर्फी डे सेलिब्रेट कर रही हूं.' गाने में उर्फी ने तकरीबन 4 अलग अलग लुक लिए हैं. हर एक लुक में एक्ट्रेस कहर ही बरपा रही हैं. उर्फी जीनत अमान को अपना आदर्श मानती हैं. उनकी बड़ी फैन हैं. कई दिनों से वे उनकी फोटोज को भी अपनी स्टोरी में अपडेट कर रही थीं.

 

हाय हाय ये मजबूरी गाने के रीमेक को श्रूति राणे ने गाया है. इसका म्यूजिक गौरव दासगुप्ता ने दिया है वहीं इसे लिखा राजेश मंथन ने है. सॉन्ग सारेगामापा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. कुछ ही घंटो में इस गाने को 60 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. असल में ये गाना 70 के दशक में आई फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' का है. इसमें मनोज कुमार और जीनत अमान नजर आए थे. उस समय इस गाने ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं और आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement