'स्टार प्लस' का पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' सचिन और सायली की कहानी बयां करती है. किस तरह प्यार में पड़े दोनों अपने रिश्ते में आए चैलेंजेज को फेस करते हैं. पति किस तरह अपनी पत्नी के साथ कोओपरेट नहीं करता और अपनी जिद पर अड़ा रहता है, ये दिखाया जा रहा है.
आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है?
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह सचिन और सायली के बीच प्यार बढ़ता है. सचिन की कमर में दर्द होता है तो सायली पैर के बल उनकी कमर पर खड़ी होती हैं. इतने में सचिन की चीख निकल जाती है. सायली तुरंत हटती हैं और इतनी ही देर में सचिन चिल्लाने लगते हैं कि मेरी पीठ गई रे.
सायली डर जाती हैं और उनके पैर खींचकर मसाज देने की कोशिश करती हैं. किस तरह सायली दर्द में करहा रहे सचिन के पैर दबाती हैं और उनकी बॉडी में होने वाले दर्द को दूर करने की कोशिश करती हैं. बाम की मदद से सायली, सचिन को आराम देती हैं, लेकिन सचिन बार-बार उनसे कहते हैं कि आराम से कर, मेरे दर्द हो रहा है. पर सायली मानती नहीं हैं, वो सचिन का हाथ उठाकर दबाने लगती हैं. सचिन बार-बार कहते हैं कि बहुत दर्द हो रहा है. बस करो.
बता दें कि कंवर ढिल्लों उर्फ सचिन, एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं. इसी की मदद से वो पैसे कमाते हैं. जबकि नेहा हर्षोरा उर्फ सैली की भूमिका निभाती दिख रही हैं. ये अपने परिवार को अकेले पाल रही हैं. छोटे-छोटे बिजनेस करते हुए वो पैसा कमाती हैं और जिंदगी जीती हैं.
aajtak.in