Agnisakshi Serial Troll: शादी के 11 मिनट बाद पति ने मांगा तलाक, मायके या ससुराल, कहां होगी इस दुल्हन की विदाई?

सीरियल अग्निसाक्षी का पहला प्रोमो सामने आया है. जिसने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर दिया है. ये बात अलग है शो को इसके कॉन्सेप्ट की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. अनरियल सा ये कॉन्सेप्ट लोगों को हजम नहीं हो रहा. यूजर्स ने चैनल और शो को बायकॉट करने की मांग की है.

Advertisement
सीरियल अग्निसाक्षी की स्टारकास्ट सीरियल अग्निसाक्षी की स्टारकास्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

जैसा हर आम लड़की का सपना होता है, अपना परिवार हो, बच्चा हो और खुशहाल जिंदगी हो... ऐसा ही सपना था जीविका का. जीविका हाउसवाइफ बनकर घर बसाना चाहती थी. वो दिन आया भी. जीविका की शादी हुई. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि जीविका को उसके पति ने शादी संपन्न होने के तुरंत बाद तलाक दे डाला.

कलर्स पर शुरू होगा नया शो
हम बात कर रहे हैं कलर्स के अपकमिंग शो की. जिसका नाम है अग्निसाक्षी- एक समझौता. शो का पहला प्रोमो सामने आया है. जिसने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर दिया है. ये बात अलग है शो को इसके कॉन्सेप्ट की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. अनरियल सा ये कॉन्सेप्ट लोगों को हजम नहीं हो रहा. यूजर्स ने चैनल और शो को बायकॉट करने की मांग की है. ट्रोलिंग को डिटेल में बताने से पहले जान लेते हैं इसकी कहानी के बारे में.

Advertisement

शादी के दिन होगा तलाक?
जिस शादी का सपना जीविका कबसे देख रही थी. वो दिन उसकी जिंदगी में आया. साजों श्रृंगार कर, आंखों में नई जिंदगी के सपने लिए जीविका दुल्हन बनीं. शादी के दिन 9.07 मिनट पर जीविका ने वरमाला डाली. 11.08  मिनट पर फेरे हुए, 12.09 मिनट पर जीविका की मांग में पति ने सिंदूर भरा. फिर 12.20 मिनट पर जीविका के पति ने उससे तलाक मांग लिया.अब जीविका विदा होकर पति के साथ जाएगी या मायके वापस लौटेगी? शुभ विवाह से नहीं तलाक से शुरू होगा ये अनोखा विवाह. अग्निसाक्षी के लीड एक्टर्स हैं शिविका पाठक और आश्य (Aashay) मिश्रा. 

ट्रोल हो रहा शो
एक यूजर का कहना है कि पूरी कहानी बिखरी हुई है. सभी सीरियल्स की कहानी आजकल एक जैसी ही हो गई है. दूसरे ने लिखा- क्या बकवास है ये? लोगों का कहना है कलर्स चैनल के शोज को बायकॉट करो. हाल ही में हुए झलक दिखला जा के फिनाले रिजल्ट को लेकर भी लोगों में गुस्सा में है. इसलिए वो इस शो का प्रोमो देख और भी भड़क गए हैं. कई लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी सीरियल्स बेस्ट हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- कुंडली में लड़के के दोष होगा शायद. यूजर्स ने लॉजिक्स को RIP कहा है.

Advertisement

मालूम हो, अग्निसाक्षी- एक समझौता को लोग कन्नड़ शो अग्निसाक्षी पर बेस्ड बता रहे हैं. ये शो जबरदस्त सक्सेसफुल रहा था. इसे बंपर टीआरपी मिली थी. इसकी टीआरपी 19.7 पॉइंट्स रही थी. कन्नड़ टीवी वर्ल्ड में इस शो जितनी टीआरपी आजतक किसी और सीरियल को नहीं मिली. 6 साल तक ये शो चला था. अब देखना होगा कन्नड़ शो पर बेस्ड अग्निसाक्षी का हिंदी वर्जन कितना सक्सेसफुल होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement