टीवी एक्टर किंशुक वैद्य को लगातार मिल रहा रिजेक्शन, बताई वजह

Shaka laka boom boom फेम किंशुक वैद्य ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत चाल साल से की थी. हालांकि उनकी पहचान बनाई शाका लाका बूम बूम शो ने. शो के खत्म होने के बाद किंशुक ने अपनी पढ़ाई की वजह से एक्टिंग से दरकिनार कर लिया था. दस साल के ब्रेक के बाद किंशुक ने वापसी की है.

Advertisement
किंशुक वैद्य किंशुक वैद्य

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • शाका लाका बूम बूम फेम किंशुक वैद्य हर तरह के किरदार के लिए हैं तैयार
  • ऑडिशन में इस वजह से होते हैं रिजेक्ट
  • जल्द ही क्राइम शो होस्ट करते आएंगे नजर

एक समय टीवी के सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रहे किंशुक वैद्य ने जब दोबारा एक्टिंग में आने का मन बनाया, तो उन्हें कई तरह के पापड़ बेलने पड़े थे. 

शाका लाका बूम बूम शो के खत्म होने के बाद किंशुक ने ब्रेक लेते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करना शुरू कर दिया था. यही वजह से उन्होंने दस साल के बाद वापस ऐक्टिंग का मन बनाया है. 

Advertisement

कौन है नीली आंखों वाला ये बच्चा? जिसकी क्यूटनेस देख यूजर्स बोले- तैमूर को छोड़ा पीछे

हालांकि किंशुक इस बात पर सहमती जताते हैं कि पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट होने के बावजूद कमबैक के दौरान उन्हें कई तरह की दिक्कतें आई हैं. किंशुक इस बीच कई फिल्मों के ऑडिशन भी दे चुके हैं. 

इस वजह से ऑडिशन में होते हैं रिजेक्ट

किंशुक बताते हैं, फिल्मों के ऑडिशन के वक्त उन्हें लगातार रिजेक्शन का ही सामना करना पड़ा है. हालांकि यहां उनके रिजेक्शन की वजह थोड़ी सी अलग है. दरअसल कास्टिंग डायरेक्टर्स को लगता है कि किंशुक का चेहरा हीरो मटेरियल नहीं है और वो बहुत यंग लगते हैं. किंशुक ने बताया, ऑडिशन देने के बाद फौरन कास्टिंग वाले कहते हैं कि मेरा चेहरा बहुत यंग लगता है और मैं मेच्यॉर लुक के लिए परफेक्ट नहीं हूं. बस यही सिलसिला एक लंबे समय से चलता आ रहा है. हालांकि मैंने कभी इसे निगेटिव नहीं लिया है. मैं तो बल्कि खुश होता हूं कि मेरी उम्र के लोग बुढ़े हो जाएंगे और मैं यंग रहूंगा. 

Advertisement

ताकि मेरी होस्टिंग को सीरियस लिया जाए

बता दें किंशुक एक नए ओटीटी प्लैटफॉर्म द क्यू चैनल में एक क्राइम बेस्ड शो जुर्म का चेहरा होस्ट करने जा रहे हैं. इस शो के लिए भी अपना लुक इंटेंस रखने के मकसद से किंशुक ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई है और एक बालों को एक अलग लुक दिया है. ताकि उनकी होस्टिंग को सीरियस लिया जाए. 

मालदीव में करण बूलानी संग हनीमून मना रहीं रिया कपूर, शेयर की फोटो

उम्मीद है एक्सपेरिमेंट पसंद आएगा 

किंशुक बताते हैं, आजतक जितने लोगों ने भी क्राइम से जुड़े शो होस्ट किए हैं, वो सीनियर एक्टर ही रहे हैं. ऐसे में अगर मैं जो इतना यंग दिखता हूं शो करूंगा, तो जाहिर सी बात है, मुझे अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत है. मैं इस शो में फॉर्मल अवतार के साथ एक इंटेंस लुक में भी नजर आने वाला हूं. इस पर बहुत काम किया है. उम्मीद है लोगों को मेरा यह एक्सपेरिमेंट पसंद आएगा. 

हर तरह के कंटेंट के लिए हूं तैयार

वहीं किंशुक टीवी की पॉपुलैरिटी के बाद फिल्मों में कोशिश को लेकर कहते हैं, मैं किसी दौड़ में नहीं हूं कि टीवी पर सक्सेसफुल था, तो अब मुझे फिल्में करनी चाहिए. मैं हर तरह के मीडियम के लिए तैयार हूं. वापसी के बाद टीवी पर मैंने दो तीन शोज भी किए लेकिन वो ज्यादा समय तक नहीं चले हैं. मैं खुद को बेहतर कंटेंट के लिए तैयार कर रहा हूं. जहां कंटेंट और एक्टिंग का स्कोप ज्यादा नजर आएगा, मैं उसे ही सिलेक्ट करूंगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement