बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद टीवी पर बिग बॉस 15 की शुरुआत की जाएगी. शो के फैंस ये जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि उनके फेवरेट शो में कौन सा नया चेहरा दिखाई देने वाला है. बीबी ओटीटी को तो फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन फिर भी कई लोग सलमान खान को एक बार फिर बिग बॉस होस्ट करता देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
बिग बॉस 15 को लेकर चर्चा में रीम शेख का नाम
बिग बॉस 15 को लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आना शुरू हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स के रूप में 'तुझसे है राब्ता' फेम एक्ट्रेस रीम शेख का नाम सामने आया है.
स्पॉटबॉय को शो के करीबी सूत्रों ने बताया, "शो में पार्टिसिपेट करने के लिए मेकर्स लंबे समय से रीम से बातचीत कर रहे थे. हालांकि, उन्होंने शो में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया था, क्योंकि वो अपने शो तुझसे है राब्ता में बिजी थीं. लेकिन अब जुलाई में शो ऑफ एरयर हो चुका है. ऐसे में एक्ट्रेस ने शो में शामिल होने के लिए अपना मन बना लिया है और अब शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगी. हालांकि, रीम ने अभी बिग बॉस 15 में शामिल होने की खबर को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है."
ब्रा फ्लॉन्ट करने के बाद बिकिनी में दिखीं BB OTT की उर्फी जावेद, सिजलिंग अंदाज पर फैंस फिदा
BB OTT: मूस जट्टाना ने दिव्या अग्रवाल के कैरेक्टर पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने दी थप्पड़ मारने की धमकी
कौन हैं रीम शेख?
रीम शेख टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. वो कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. रीम इंटरनेट सेंशन भी हैं. सोशल मीडिया पर रीम की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. इंस्टाग्राम पर रीम के 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रीम की इंस्टाग्राम रील्स भी सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. शो में एक यंग स्टार रीम को देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा.
aajtak.in