TKSS: कॉमेडियन Kapil Sharma के सिंगिंग टैंलेट पर फिदा हुए फैंस, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा पूरा सेट

द कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है. कपिल शर्मा ने इस शूट के सेट की कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कॉमेडियन कपिल शर्मा गाना गाते नजर आ रहे हैं. कपिल के टैलेंट की हर ओर तारीफ हो रही है.

Advertisement
कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

तो जी...शुरू हो गई आपके फेवरेट द कपिल शर्मा शो की शूटिंग. जल्द ही आपको फिर से मिलने वाला है लाफ्टर का फुल डोज. खुद कपिल शर्मा ने पोस्ट शेयर किया था. पहला एपिसोड भारत की गोल्डन गर्ल्स के साथ शूट किया गया. जी हां, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का परचम लहराने वाली फीमेल खिलाड़ियों के साथ कपिल शर्मा ने शो के शूट की आगाज किया. अब इसी सेट से एक वीडियो और वायरल हो रही है, जहां वो गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

गोल्डन गर्ल्स के साथ कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने फोटोज की सीरीज पोस्ट कर बताया कि शो का पहला एपिसोड शूट हो गया है. और...इस एपिसोड को धमाकेदार बनाने के लिए शिरकत करने पहुंचीं भारत की आन बान और शान महिला खिलाड़ी, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का परचम लहरा दिया था. फोटोज में कपिल के साथ पीवी सिंधु, लवली चौबे, जरीन निखत, रूपा रानी तिरके, पिंकी सिंह और नयनमोनी सैकिया नजर आईं. कपिल के साथ इन फीमेल खिलाड़ियों की फोटोज फैंस के बीच जबरदस्त वायरल हुई. यहां देखें फोटोज...

कपिल ने गाया गाना
इसी एपिसोड से एक वीडियो और वायरल हो रहा है. जहां कपिल शर्मा सेट पर गाना गाते दिख रहे हैं. भई मानना पड़ेगा, कपिल इतने टैलेंटेड हैं कि दर्शकों का मनोरंजन करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जहां उन्हें फेमस सिंगर हरिहरन के एक गजल 'कब तक...' को गाते हुए सुना जा सकता है. कपिल ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा- सिंगर हरिहरन साहब की गजल में से एक मेरी सबसे फेवरेट. इस बैक स्टेज वीडियो में कपिल की आवाज को सभी दर्शक ध्यान से सुनते दिख रहे हैं. वहीं गाना कपिल भी मजे से लीन होकर गाना गा रहे हैं. कपिल के गाना खत्म करते ही ऑडियंस जोरों से ताली बजाने लगती है. 

Advertisement

 

कपिल का ये वीडियो...या यूं कहें उनका लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कपिल के इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स कमेंट में फायर और हार्ट इमोजी लिख रहे हैं. वहीं कई लोग कपिल को मल्टीटैंलेंटेड बता रहे हैं. कुछ लोगों ने तो कपिल शर्मा को यूथ का इंस्पिरेशन तक बता दिया. एक यूजर ने लिखा- 'आप भारत के चार्म हो'. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'अपना भाई दिलों की धड़कन है.'

सितंबर से होगा एयर
द कपिल शर्मा शो का नया सीजन 10 सिंतबर को प्रीमियर किया जाएगा. हर बारी की तरह इस बार भी कुछ पुराने कलाकार होंगे. वहीं उनके साथ कुछ नए एक्टर्स भी शो को ज्वाइन करेंगे. कॉमेडियन चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती, किकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह के साथ सृष्टि रोड़े,  सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, इश्तियाक खान और श्रीकांत मस्की भी शामिल होंगे. इस बार कपिल शर्मा भी वजन घटाने के साथ नए लुक में नजर आ रहे हैं. इस ने स्टाइल का सारा क्रेडिट कपिल अपनी वाइफ गिनी चतरथ को दे रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement