नया दिन, नए टास्क और नई शुरुआत... इसी के साथ 'बिग बॉस 16' के नए एपिसोड की शुरुआत हुई. बिग बॉस एन्थम गाने के बाद घरवालों ने चाय और कॉफी पर एक-दूसरे को तंज मारे, लेकिन इसी बीच टीना दत्ता और अब्दू रोजिक लाइमलाइट ले गए. टीना दत्ता, गार्डन एरिया में थीं. वह अंदर रूम में आईं और अब्दू को किस करने के लिए पूछने लगीं. टीना के इतना पूछते ही अब्दू शर्म से लाल हो गए.
टीना ने किया अब्दू को किस
टीना दत्ता ने अब्दू रोजिक को एक नहीं, बल्कि दो किस किए. जिसके बाद अब्दू रोजिक वैसे तो अपना काम करते रहे, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कुराहट कुछ अलग ही चीजें बयां कर रही थीं. अब्दू अपनी पानी की बोतल उठाकर सोफे पर बैठ गए. टीना, अब्दू को दो किस करके वहां से चली गईं. इससे पहले के एपिसोड्स में भी टीना दत्ता को अब्दू रोजिक के साथ फ्लर्ट करते देखा गया है. तीसरे दिन टीना दत्ता बाहर गार्डन एरिया में बैठी थीं और अब्दू से उनके साथ डेट पर चलने के लिए कहती नजर आई थीं.
टीना ने कहा था कि अब्दू आप मेरे साथ डेट पर चलेंगे क्या? यहां गार्डन एरिया में हम इस टेबल के साथ दो चेयर लगा लेंगे. साथ ही कैंडल जला लेंगे और कैंडल लाइट डिनर करेंगे. इस बात को सुनकर भी अब्दू रोजिक स्माइल करने लगते हैं. शर्माते भी हैं. टीना पूछती हैं कि क्या वह उनके साथ जाएंगे तो इसपर अब्दू हामी भरते हैं. बता दें कि शो में अब्दू को देखने में बिग बॉस लवर्स को काफी मजा आ रहा है. क्यूट होने के साथ अब्दू काफी ईमानदार और सेंसिबल भी हैं. अब्दू को देशभर का प्यार मिल रहा है.
कहां के रहने वाले हैं अब्दू?
अब्दू के होमटाउन Panjakent में है. 19 साल की अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के Panjakent के रहने वाले हैं. अब्दू की पॉपुलैरिटी इन दिनों फैन्स के सिर चढ़कर बोल रही है. सिंगर को जिस तरह सोशल मीडिया में प्यार मिल रहा है उसे देखकर तो यही लगता है कि वो फाइनल में जाने वाले हैं.
aajtak.in