बिग बॉस 14 में तीन नए सदस्यों की एंट्री हो गई है. शो में कविता कौशिक, शार्दुल पंडित और नैना सिंह आए हैं. बिग बॉस हाउस में शार्दुल और कविता के आने से दो कंटेस्टेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. जानते हैं उन दो घरवालों के बारे में.
कविता-शार्दुल के आने से खुश ये दो घरवाले
कविता कौशिक के आने से एजाज खान और शार्दुल पंडित की एंट्री से पवित्रा पुनिया बेहद खुश हैं. एजाज ने बीते एपिसोड में कहा भी था कि टीवी इंस्ट्री में उनके बेहद कम दोस्त हैं. इन्हीं में से एक कविता हैं. जैसे ही होस्ट सलमान खान ने कविता के घर में आने की बात बताई थी एजाज खान खुशी से झूम उठे थे. वहीं शार्दुल पंडित और पवित्रा पुनिया अच्छे दोस्त हैं. घर में पवित्रा की किसी से खास बनती नहीं है. ऐसे में शार्दुल का आना पवित्रा के लिए अच्छी खबर है.
रविवार के एपिसोड में पवित्रा ने शार्दुल से पूछा था कि वे शो में कैसी लग रही हैं? जिसके जवाब में शार्दुल ने कहा था कि वे गेम में अच्छा कर रही हैं. लेकिन उन्हें अपनी जुबान पर थोड़ी लगाम लगाने की जरूरत है. वे खूबसूरत हैं इसलिए जरूरी है कि वे खूबसूरत ही बोले.
बिग बॉस 14 के आने वाले एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं. तीनों ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स स्ट्रॉन्ग हैं. अब देखना होगा घर के बाहर अच्छी बॉन्डिंग और दोस्ती शेयर करने वाले कविता-एजाज और शार्दुल-पवित्रा शो में कितनी दोस्ती निभाते हैं. एजाज और कविता दोनों ही स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं, इसलिए दोनों साथ में खेलते हैं या एक-दूसरे के अपोजिट, देखना मजेदार होगा.
aajtak.in