बिग बॉस 15 में भी दिखेगा सीनियर्स कॉन्सेप्ट! इन 3 एक्स विनर्स के आने की चर्चा

बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. बिग बॉस ओटीटी भी इस दौरान आया था. लेकिन 6 हफ्तों के इस शो को खास पसंद नहीं किया गया. ना होस्ट, ना कंटेस्टेंट्स कोई भी दर्शकों के बीच अपनी धाक नहीं जमा पाया. बीबी ओटीटी का हिस्सा रहे प्रतीक सहजपाल बीबी15 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट होंगे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • बिग बॉस 15 में हो सकता है सीनियर्स कॉन्सेप्ट
  • बिग बॉस की तीन एक्स विनर्स बनेंगी शो का हिस्सा
  • 2 अक्टूबर से लॉन्च होगा शो

टीवी का सबसे बड़ा कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने वाला है. सलमान खान का ये शो 2 अक्टूबर से लॉन्च हो रहा है. शो के कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं. बिग बॉस को लेकर नया अपडेट सामने आया है. सीजन 14 की तरह इस बार भी तूफानी सीनियर्स जैसा ट्विस्ट शो में दिख सकता है.

Advertisement

बीबी सीजन 15 में भी दिखेंगे तूफानी सीनियर्स?
सीजन 14 में गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान तूफानी सीनियर्स बनकर शो में आए थे. वे 1 हफ्ता शो में रुके थे. ये कॉन्सेप्ट काफी पसंद किया गया था. चर्चा है सीजन 15 में एक्स बिग बॉस विनर्स श्वेता तिवारी, गौहर खान और रुबीना दिलैक बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं. शो के शुरुआती हफ्ते में वे नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन तीनों एक्स विनर्स को एक मंच पर देखना फैंस के लिए बड़ी एक्साइटमेंट होगी.

माथे पर तिलक लगाकर जेल से निकले राज कुंद्रा, सामने आई पहली तस्वीर
 

गौहर खान पिछले सीजन में नजर आई थीं सीनियर बनकर. तब रुबीना दिलैक कंटेस्टेंट थीं. श्वेता तिवारी को सालों बाद बिग बॉस के मंच पर देखना एक्साइटिंग होगा. सीजन 14 में सीनियर बनकर आए तीनों सेलेब्स ने जमकर एंटरटेन किया था. तीनों की दोस्ती और ट्यूनिंग काफी पसंद की गई थी.

Advertisement

Raj Kundra Bail: Raj Kundra के ट्विटर बायो पर शर्लिन चोपड़ा ने कसा तंज
 

बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. बिग बॉस ओटीटी भी इस दौरान आया था. लेकिन 6 हफ्तों के इस शो को खास पसंद नहीं किया गया. ना होस्ट, ना कंटेस्टेंट्स कोई भी दर्शकों के बीच अपनी धाक नहीं जमा पाया. बीबी ओटीटी का हिस्सा रहे प्रतीक सहजपाल बीबी15 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट होंगे. वहीं निशांत भट्ट के भी शो में आने की अटकलें हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement