द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा एक साथ नजर आएंगे. शो के प्रोमो वीडियो रिलीज किए जा चुके हैं और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक प्रोमो वीडियो में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को कृष्णा एक जोक सुनाते हैं जिसे सुनकर कृष्णा हंसते हंसते सोफे से नीचे गिर पड़ते हैं.
दरअसल कृष्णा अभिषेक ने लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र का लुक लिया था और वह स्टेज पर उन्हीं के किरदार में परफॉर्म कर रहे थे. धर्मेंद्र लुक में कृष्णा ने रितेश और जेनेलिया को बताया कि अर्चना से मैंने जिंदगी में बहुत कुछ सीखा है. मुझे आज भी याद है जब गर्मियों के मौसम में तीन साल तक हम हिमालय पर आते जाते रहे.
ये बात सुनकर अर्चना थोड़ी कनफ्यूज होती नजर आती हैं, लेकिन जब कृष्णा आगे का जोक सुनाते हैं तो अर्चना पूरण सिंह भी अपनी हंसी रोक नहीं पाती हैं और खिलखिला कर हंस देती हैं. कृष्णा की बात सुनकर कपिल शर्मा पूछते हैं कि फिर क्या हुआ? तो कृष्णा कहते हैं कि फिर किसी भले इंसान ने हमें बताया कि बर्फ फ्रिज में भी जम जाती है.
वायरल हो रहा वीडियो
कपिल शर्मा, रितेश, जेनेलिया और अर्चना पूरण सिंह इस जोक पर खूब हंसते हैं और रितेश देशमुख तो सोफे से नीचे ही आ पड़ते हैं. इस प्रोमो वीडियो को सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है और महज 40 मिनट में इसे हजारों बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in