कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में डबल सेलिब्रेशन होने जा रहा है. शो में बॉलीवुड के दो बड़े कोरियोग्राफर शिरकत करने जा रहे हैं. रविवार को शो में रेमो डिसूजा और गणेश आचार्य आएंगे. इस मौके पर खूब सारा डांस और मस्ती होगी. साथ ही शो के होस्ट कपिल शर्मा और गेस्ट रेमो डिसूजा का बर्थडे सेलिब्रेशन भी होगा.
इस मौके पर कपिल और रेमो के लिए स्पेशल केक प्लान किया गया है. कपिल वाले केक में उनके किरदारों के मेनिएचर होंगे वहीं दूसरी तरफ रेमो वाले केक में डांसर माइकल जैक्सन की छवि होगी. इसके बाद रेमो और गणेश दोनों शानदार डांस का नमूना पेश करेंगे. दोनों कलाकार बाजीराव मस्तानी के पॉपुलर सॉन्ग पिंगा पर परफॉर्म करती नजर आईं. फिल्म में गाने पर प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने डांस किया था.
इसके बाद शो में सपना का रोल कर रहे कॉमेडियन कृष्णा भी अपने ह्यूमर, मजाकिया कैरेक्टर और फनी जोक्स के दम पर सभी को एंटरटेन करते नजर आएंगे. शो के प्रोमोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दरअसल 2 अप्रैल को ही कपिल शर्मा और रेमो डिसूजा दोनों का जन्मदिन पड़ता है. इस मौके को खास बनाने के लिए दोनों साथ में सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.
कपिल शर्मा के लिए साल 2019 काफी अच्छा जा रहा है उनके शो को काफी पसंद किया जा रहा है. खास महमानों के साथ इस बार का शो काफी सक्सेसफुल रहा है. पिछले दो साल कपिल के लिए उतने अच्छे नहीं रहे थे. साथी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ उनकी बॉन्डिंग में दरार आ गई थी इसके अलावा वे बीमार होने के कारण काफी समय तक काम नहीं कर पाए थे.
aajtak.in