हंसी का डोज लेकर लौट रहे 'कप्पू शर्मा', इस तारीख से ऑनएयर होगा द कपिल शर्मा शो

बात करें द कपिल शर्मा शो की तो, ये टीवी के मोस्ट सक्सेफुल कॉमेडी शोज में से एक है. शो टीआरपी में अच्छी रैंकिंग पर रहता है. बार्क रेटिंग में कपिल का शो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो का कई महीनों से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. फरवरी में शो के बंद होने से फैंस काफी निराश हुए थे. अब खबर है कि कपिल शर्मा शो अगले महीने से टीवी पर दस्तक देने वाला है.

इस दिन ऑनएयर होगा कपिल का शो

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा शो का नया सीजन जुलाई में लौट रहा है. शो 21 जुलाई से ऑनएयर होगा. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. पिछले दिनों ही कपिल शर्मा एक बार फिर से पिता बने हैं. कहा गया था कि पत्नी गिन्नी को वक्त देने के लिए ही कपिल ने काम से ब्रेक लिया था.

Advertisement

इंटरनेट सेंसेशन हैं सिद्धू की बेटी राबिया, चर्चा में रहता है ग्लैमरस अंदाज
 

अब कपिल फिर से काम पर लौटेंगे और एक बार दोबारा से लोगों को हंसी का डोज देंगे. खबरें ऐसी भी हैं कि कॉमेडी शो की टीम से इस बार कुछ नए लोग भी जुड़ेंगे. फिलहाल कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरण सिंह शो का हिस्सा हैं. 

जब एकता कपूर को तुषार ने मारा पंच, टीवी क्वीन ने बुलाई पुलिस, मजेदार है किस्सा
 

बात करें द कपिल शर्मा शो की तो, ये टीवी के मोस्ट सक्सेफुल कॉमेडी शोज में  से एक है. शो टीआरपी में अच्छी रैंकिंग पर रहता है. बार्क रेटिंग में कपिल का शो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. कपिल के शो में अब सुनील ग्रोवर नजर नहीं आते हैं. फैंस की काफी डिमांड है कि वे दोनों एक साथ फिर से स्टेज शेयर करें. लेकिन ऐसा फिलहाल तो होता नहीं दिख रहा है. सुनील इन दिनों अपने फिल्मी प्रोजेक्टेस और वेब सीरीज में बिजी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement