शो के सेट पर कपिल शर्मा के पैर छूते नजर आए अक्षय कुमार, देखें PHOTO

हाल ही में इस बात का खुलासा किया गया था कि शो में पहले गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार नजर आएंगे. वे अपनी फिल्म बेल बॉटम का प्रमोशन करने के लिए शो का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले कपिल शर्मा ने अक्षय संग अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर कर दी है.

Advertisement
अक्षय कुमार और कपिल शर्मा अक्षय कुमार और कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • अक्षय कुमार ने छुए कपिल शर्मा के पैर
  • बेल बॉटम का प्रमोशन करने पहुंचे शो में
  • पहले भी कई बार शो में शामिल हुए हैं अक्षय

टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो फिर से फैंस का मनोरंजन करने के लिए वापस आ रहा है. शो को लेकर काफी बज पहले से ही बन चुका है और इसके फिर से ऑनएयर होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. शो के पहले एपिसोड की शूटिंग भी हो चुकी है और जल्द ही ये शो फैंस के सामने होगा. हाल ही में इस बात का खुलासा किया गया था कि शो में पहले गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार नजर आएंगे. वे अपनी फिल्म बेल बॉटम का प्रमोशन करने के लिए शो का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले कपिल शर्मा ने अक्षय संग अपनी एक लेटेस्ट फोटो  शेयर कर दी है.

Advertisement

फिर से द कपिल शर्मा शो के गेस्ट बने अक्षय

यूं तो अक्षय कुमार का द कपिल शर्मा शो से पुराना नाता रहा है. वे शो में कई दफा नजर आ चुके हैं. अब जब फिर से कपिल का ये शो शुरू होने जा रहा है तो ऐसे मौके पर अक्षय कुमार फिर से गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. हालांकि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम. इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय कुमार, द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनेंगे. कपिल ने शो के सेट से एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो को देखकर कुछ फैंस चकित भी हो सकते हैं और कुछ की हंसी भी छूट सकती है. 

 

अक्षय ने छुए कपिल के पैर

दरअसल फोटो में देखा जा सकता है कि अच्छे-अच्छे दिग्गजों को धूल चटाने वाले अक्षय कुमार सेट में कपिल शर्मा का पैर छूते नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म #bellbottom के लिए आशीर्वाद लेते हुए 🤪 #fun #comedy #masti #tv.

Advertisement

24 घंटे स्ट्रीमिंग से बोल्ड फॉर्मेट तक, क्या होगा बिग बॉस OTT में खास? 

अर्चना पूरण सिंह भी होंगी हिस्सा

बता दें कि कपिल शर्मा शो के सभी कास्ट और क्रू ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं. शो के पहले प्रोमो में ही कास्ट की ओर से ये कन्फर्म कर दिया गया है. प्रोमो से तो ये भी कन्फर्म हो चुका है कि अर्चना पूरण सिंह इस शो का हिस्सा होंगी. कई सारी रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आ रहा है कि सोनी पर इंडियन आइडल के खत्म होने के बाद द कपिल शर्मा शो इसे रिप्लेस करेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement