The Big Picture Finale: 'डफली वाले डफली बजा' गाने पर करण जौहर का डांस, रणवीर ने दिया साथ

इस वीकेंड इस शो का फिनाले एपिसोड आने वाला है, जिसमें काजोल और करण जौहर मस्ती करते नजर आएंगे. दोनों ही शो में मेहमान बनकर आएंगे. दोनों की जोड़ी शो में चार चांद लगाने वाली है.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • करण ने किया डांस
  • चैनल ने रिलीज किया नया प्रोमो वीडियो

टीवी पर एक्टर रणवीर सिंह का शो 'द बिग पिक्चर' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस वीकेंड इस शो का फिनाले एपिसोड आने वाला है, जिसमें काजोल और करण जौहर मस्ती करते नजर आएंगे. दोनों ही शो में मेहमान बनकर आएंगे. दोनों की जोड़ी शो में चार चांद लगाने वाली है. कलर्स चैनल ने शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है. इसमें करण और काजोल दोनों ही एक पॉपुलर गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
करण जौहर और काजोल से रणवीर सिंह एक सवाल पूछते हैं. इस सवाल के विकल्प रणवीर नहीं देते हैं, इससे पहले ही काजोल और करण की जोड़ी बजर बजा देती है. इस दौरान मस्ती, मजाक और धमाल साफ देखने को मिलता है. इसके बाद रणवीर सिंह डफली बजाते नजर आते हैं और करण जौहर 'डफली वाले डफली बजा' गाने पर थिरकते दिखाई देते हैं. तीनों सेलेब्स के बीच मस्ती भरे मोमेंट्स देखने को मिलते हैं.  

इससे पहले चैनल ने एक प्र्मो रिलीज किया था, जिसमें करण जौहर 'बोले चूड़ियां' पर डांस करते नजर आए थे. काजोल और करण जौहर पहली बार रणवीर सिंह के शो में नजर आएंगे. शो के इस एपिसोड का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रोमो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ ही देर में इसे 50 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. 

Advertisement

Kuch Kuch Hota hai: 'प्यार-दोस्ती और यादों के खजाने के 23 साल', करण जौहर ने जताया आभार

रणवीर सिंह ने अपने टीवी डेब्यू शो को रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में प्रमोट किया था. सलमान खान ने तब रणवीर सिंह पर भरोसा जताया था कि वह शो में धमाल मचा देंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. बड़े पर्दे पर अपनी पावर पैक्ड एनर्जी से रणवीर सिंह जिस तरह छा जाते हैं. टीवी पर भी उनका यही एनर्जेटिक अवतार देखने को मिल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement