टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नया ट्विस्ट आने को है. दरअसल, पोपटलाल की शहनाई बजने वाली है. इतने सालों से दर्शक इंतजार कर रहे थे कि पोपटलाल की शादी हो जाए और उनका भी घर बसे. अब फैन्स की यह इच्छा मेकर्स पूरी करने वाले हैं. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पोपटलाल, जेठालाल के घर में एंट्री लेते हैं और पुरी जी से बात करते हैं. पुरी जी, प्रतीक्षा लड़की के पिता हैं. पुरी जी, पोपटलाल से कहते हैं कि उनकी तरफ से रिश्ते कि लिए हां है. जैसे ही पुरी जी, पोपटलाल से यह कहते हैं गोकुलधाम वासी ढोल पर डांस करने लगते हैं और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने लगते हैं.
शो में आएगा ट्विस्ट
इतने में ही पुरी जी दोबारा फोन करते हैं और सभी गोकुलधाम वासियों से उनकी बात सुनने की गुजारिश करते हैं. उनका कहना होता है कि प्रतीक्षा के लिए लड़का हां कहे, इससे पहले वह कुछ कहना चाहते हैं. पुरी जी बताते हैं कि प्रतीक्षा की पहले शादी हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद तलाक हो गया. वह डिवोर्सी हैं. पुरी जी की यह बात सुनकर सभी गोकुलधाम वासी शॉक्ड रह जाते हैं और माधवी कहती हैं कि उन्हें यह बात पहले बतानी चाहिए थी.
पुरी जी कहते हैं कि वे सभी समय लें, इसके बाद ही निर्णय लें. चंपक चाचा, पुरी जी से इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं बताते और फोन काट देते हैं. सभी पोपटलाल से कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच लेने के लिए कहते हैं. पोपटलाल बिना समय लगाए प्रतीक्षा संग शादी करने को लेकर कहते हैं कि वह पूरी तरह से तैयार हैं. डिवोर्सी होने में कोई दिक्कत नहीं है.
पुरी जी को दोबारा फोन लगाया जाता है और पोपटलाल उनसे कहते हैं कि उन्हें प्रतीक्षा से शादी करने को लेकर कोई समस्या नहीं है. वह उन्हें पसंद करते हैं. सभी पोपटलाल के लिए खुश होते हैं. पुरी जी को पोपटलाल कहते हैं कि सभी उनके यहां शगुन लेकर आएंगे. महिला मंडल भी पोपटलाल की शादी का शगुन लेकर जाने की तैयारी में जुट जाती है. सभी पोपटलाल की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड होते हैं. आखिरकार पोपटलाल की शादी होने ही वाली है.
aajtak.in